रायपुर: भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा संपर्क से समर्थन महाजनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है. जिसके अंतर्गत लोकसभा वार विभिन्न आयोजन तय किए गए हैं. राजेश मूणत के नेतृत्व में पं दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में भव्य लाभार्थी सम्मेलन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह और पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, सांसद सुनील सोनी शामिल हुए.
रमन सिंह ने लाभार्थियों को किया संबोधित: पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने उपस्थिति लाभार्थियों को संबोधित करते हुए अपने 15 साल के कार्यकाल के दौरान किये गए काम को दोहराया. उन्होंने कहा कि कि भाजपा सरकार ने 15 साल में 58 लाख परिवार को स्मार्ट कार्ड के माध्यम से 50 हजार तक का लाभ पहुंचाने का काम किया. भाजपा ने भर्ती प्रक्रिया के तहत 1 लाख 20 शिक्षाकर्मी, 70 पुलिस कर्मी और पीएससी के माध्यम से 10 हजार लोगों की भर्ती की. ये कहते हुए रमन सिंह ने सीएम भूपेश बघेल को झूठा बता दिया.
आप सभी ने हमें 15 साल सेवा करने का अवसर दिया. लेकिन फिर कांग्रेस का झूठपत्र आया और आप सभी उनके छलावे में आ गए. कांग्रेस सरकार और लभरा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ की जनता को ठगने का काम किया. जबसे भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ में आए हैं, छत्तीसगढ़ को लूट डाला. सबसे बड़ा लभरा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हैं." - डॉ रमन सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़
भूपेश सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप: रमन सिंह ने भूपेश सरकार पर छत्तीसगढ़ की महतारियों, बहनों से शराबबंदी का झूठा वादा करने का आरोप लगाया. 10 लाख नवयुवक को बेरोजगारी भत्ता का वादा कर मात्र 1 लाख युवाओं को ही बेरोजगारी भत्ता देने का भी आरोप लगाया. रमन सिंह ने भूपेश सरकार पर प्रदेश के गरीब परिवारों के घर का सपना छीनने की बात कही है. प्रदेश के 16 लाख प्रधानमंत्री आवास लौटा कर 16 लाख परिवारों के सपने को तोड़ने का आरोप भी लगाया है. शराब बंदी का वादा करने वाले 2000 करोड़ का शराब घोटाला करने के भी आरोप भूपेश सरकार पर लगाया है.
"कांग्रेस का स्पष्ट संदेश लोगों के बीच आ रहा है कि भ्रष्टाचार में लिप्त भूपेश के खराब चेहरे के साथ वह चुनाव नहीं लड़ेगी. बल्कि सामूहिक रूप से चुनाव लड़ने की तैयारी है. "भूपेश है तो भरोसा है" की हवा निकल गई है." - रमन सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़
मोदी सरकार के काम को गिनाया: रमन सिंह ने लाभार्थियों को मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाई. पीएम मोदी की तारीफ करते हुए रमन सिंह ने कहा कि 140 करोड़ की आबादी को कोरोना वैक्सीन मुफ्त दी गई. 80 करोड़ जनता को 5 किलो अनाज महामारी के दौर में दिया गया जो अब भी जारी है. 11 करोड़ घरों में जल जीवन मिशन के माध्यम से जल पहुंचाने का काम केंद्र की मोदी सरकार ने किया.