रायपुर: रायपुर के जिला सहकारी बैंक के सामने भाजपा किसान मोर्चा द्वारा आज उग्र प्रदर्शन किया गया.भाजपा किसान मोर्चा का कहना है कि प्रधानमंत्री फसल बीमा के मुआवजे के तहत रायपुर संभाग के किसानों को 195 करोड़ की राशि बीमा कंपनी को किसानों के सीधा खाते में ट्रांसफर करना था, लेकिन बीमा एजेंसी ने साठगांठ करके 195 करोड़ जिला सहकारी बैंक को ट्रांसफर किया है.
195 करोड़ रुपए किसानों के खाते में सीधा जमा ना होने की वजह से बीजेपी नेता गौरीशंकर श्रीवास ने किसानों के साथ जिला सहकारी बैंक में उग्र प्रदर्शन करते हुए जल्दी से जल्दी इस मामले में कार्रवाई की मांग की है. इस विषय में भाजपा किसान मोर्चा उपाध्यक्ष गौरीशंकर श्रीवास का कहना है कि आज हमने जिला सहकारी बैंक में जाकर उग्र प्रदर्शन किया है. जब हमने जिला सहकारी बैंक के सीओ से बात की तो उनके पास देने के लिए कोई जवाब नहीं था.
यह भी पढ़ें: मरवाही में हाथियों का आतंक, हालात काबू करने उतरे वनमंडल अधिकारी
हमने उनसे पूछा कि इस तरह की गलती कैसे हो गई? कैसे सहकारी बैंक के खाते में 195 करोड़ की राशि इंश्योरेंस कंपनी द्वारा डाल दी जाती है... तो उन्होंने इसका कोई जवाब नहीं दिया. ऊपर से जिला सहकारी बैंक के सीईओ ने बताया कि इंश्योरेंस कंपनी ने उनके अकाउंट में गलती से 195 करोड की राशि डाल दी. यह गलती क्यों हुई है? किसके इशारे पर हुई है? कौन लोग इसमें मिले हुए हैं? भाजपा नेता ने कहा कि इन सभी मामले की जांच होनी चाहिए. जब तक किसानों को न्याय नहीं मिलता तब तक हम इसी तरह प्रदर्शन करते रहेंगे.