ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने कसी कमर,राहुल गांधी की यात्रा पर ली चुटकी - मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय

BJP Gears Up For Lok Sabha Elections छत्तीसगढ़ में प्रचंड जीत के बाद बीजेपी पदाधिकारियों ने लोकसभा चुनाव को लेकर अहम बैठक की.बैठक में पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए.जिसमें सभी ने एक स्वर में लोकसभा की सभी सीटें जीतने का दावा किया.

BJP gears up for Lok Sabha elections
लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने कसी कमर
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 28, 2023, 5:48 PM IST

लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने कसी कमर

रायपुर : छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार आने के बाद अब पार्टी लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है. लोकसभा चुनाव को लेकर प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में बीजेपी पदाधिकारियों की बैठक रखी गई. इस बैठक में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उपमुख्यमंत्री अरुण साव, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा , प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव , मंत्रिमंडल के सदस्य, विधायक सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद थे. इस बैठक के दौरान आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनाई गई.

मोदी सरकार के काम को घर-घर पहुंचाना लक्ष्य : बैठक के बाद प्रदेशाध्यक्ष किरण सिंहदेव ने अहम जानकारी साझा की.किरण सिंहदेव ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश पदाधिकारी जिला अध्यक्ष, कोर ग्रुप के वरिष्ठ सदस्य,संभाग प्रभारी, जिला प्रभारियों की बैठक हुई है. जिसमें आगामी कार्यक्रमों को लेकर चर्चा हुई. हमारा लक्ष्य है कि केंद्र सरकार की सारी योजनाओं का लाभ हर वर्ग तक पहुंचे.साथ ही साथ छत्तीसगढ़ सरकार ने जिन योजनाओं की घोषणा की है उन्हें शुरु करके जनता को लाभ पहुंचाया जाए.किसानों को दो साल का बकाया बोनस देकर इसकी शुरुआत की जा चुकी है.

लोकसभा चुनाव को लेकर कैसे रहेगी चुनौती ? : लोकसभा चुनाव को लेकर किरण सिंहदेव ने कहा कि जैसा आशीर्वाद जनता ने विधानसभा चुनाव में दिया है और नरेंद्र मोदी विश्व प्रसिद्ध नेता हैं.इस नाते ये माना जा सकता है कि लोकसभा में 11 की 11 सीटें भारतीय जनता पार्टी के पास ही आएगी.

राहुल गांधी की न्याय यात्रा पर कसा तंज : राहुल गांधी की यात्रा पर किरण देव ने तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी ने जहां-जहां यात्रा निकाली वहां-वहां का हाल आज जनता के सामने हैं. राहुल गांधी बहुत सारी यात्रा निकाल चुके हैं. उसका असर भी लोग देख चुके हैं.


अरुण साव ने टीम को दी बधाई : इस दौरान डिप्टी सीएम अरुण साव ने जीत पर बीजेपी के हर एक कार्यकर्ता और वरिष्ठ नेताओं को बधाई दी. अरुण साव ने कहा कि चुनाव से पहले लोग कहते थे कि हम काफी पीछे हैं कैसे जीतेंगे.मेरा जवाब यही होता था कि वरिष्ठ नेताओं के मार्गदर्शन और कार्यकर्ताओं की मेहनत से जरूर जीतेंगे.हम अभी लोकसभा चुनाव की तैयारी कर रहे हैं.सत्ता पाना हमारा लक्ष्य नहीं है. सेवा करना हमारा मकसद है.

रायगढ़ में ओम बिरला, कहा भारत बदल रहा है, हमें भी इस बदलाव में देना चाहिए योगदान
रायपुर में भाजपा प्रदेश पदाधिकारी बैठक
छत्तीसगढ़ के चावल से बनेगा प्रभु राम लला का विशेष भोग, प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तैयारियां तेज

लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने कसी कमर

रायपुर : छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार आने के बाद अब पार्टी लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है. लोकसभा चुनाव को लेकर प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में बीजेपी पदाधिकारियों की बैठक रखी गई. इस बैठक में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उपमुख्यमंत्री अरुण साव, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा , प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव , मंत्रिमंडल के सदस्य, विधायक सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद थे. इस बैठक के दौरान आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनाई गई.

मोदी सरकार के काम को घर-घर पहुंचाना लक्ष्य : बैठक के बाद प्रदेशाध्यक्ष किरण सिंहदेव ने अहम जानकारी साझा की.किरण सिंहदेव ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश पदाधिकारी जिला अध्यक्ष, कोर ग्रुप के वरिष्ठ सदस्य,संभाग प्रभारी, जिला प्रभारियों की बैठक हुई है. जिसमें आगामी कार्यक्रमों को लेकर चर्चा हुई. हमारा लक्ष्य है कि केंद्र सरकार की सारी योजनाओं का लाभ हर वर्ग तक पहुंचे.साथ ही साथ छत्तीसगढ़ सरकार ने जिन योजनाओं की घोषणा की है उन्हें शुरु करके जनता को लाभ पहुंचाया जाए.किसानों को दो साल का बकाया बोनस देकर इसकी शुरुआत की जा चुकी है.

लोकसभा चुनाव को लेकर कैसे रहेगी चुनौती ? : लोकसभा चुनाव को लेकर किरण सिंहदेव ने कहा कि जैसा आशीर्वाद जनता ने विधानसभा चुनाव में दिया है और नरेंद्र मोदी विश्व प्रसिद्ध नेता हैं.इस नाते ये माना जा सकता है कि लोकसभा में 11 की 11 सीटें भारतीय जनता पार्टी के पास ही आएगी.

राहुल गांधी की न्याय यात्रा पर कसा तंज : राहुल गांधी की यात्रा पर किरण देव ने तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी ने जहां-जहां यात्रा निकाली वहां-वहां का हाल आज जनता के सामने हैं. राहुल गांधी बहुत सारी यात्रा निकाल चुके हैं. उसका असर भी लोग देख चुके हैं.


अरुण साव ने टीम को दी बधाई : इस दौरान डिप्टी सीएम अरुण साव ने जीत पर बीजेपी के हर एक कार्यकर्ता और वरिष्ठ नेताओं को बधाई दी. अरुण साव ने कहा कि चुनाव से पहले लोग कहते थे कि हम काफी पीछे हैं कैसे जीतेंगे.मेरा जवाब यही होता था कि वरिष्ठ नेताओं के मार्गदर्शन और कार्यकर्ताओं की मेहनत से जरूर जीतेंगे.हम अभी लोकसभा चुनाव की तैयारी कर रहे हैं.सत्ता पाना हमारा लक्ष्य नहीं है. सेवा करना हमारा मकसद है.

रायगढ़ में ओम बिरला, कहा भारत बदल रहा है, हमें भी इस बदलाव में देना चाहिए योगदान
रायपुर में भाजपा प्रदेश पदाधिकारी बैठक
छत्तीसगढ़ के चावल से बनेगा प्रभु राम लला का विशेष भोग, प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तैयारियां तेज
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.