रायपुर: छत्तीसगढ़ में धान खरीदी को लेकर राजनीतिक बयानबाजी का दौर तेज हो गया है. जहां धान खरीदी केंद्रों में किसानों की परेशानी और किसानों के साथ धोखा करने का आरोप बीजेपी लगा रही है, तो वहीं सरकार किसानों के साथ किए वादे को निभाने की बात कह रही है.
मामले में मंत्रियों का कहना है कि 'सरकार ने किसानों के साथ जो वादा किया है. उसे हर हाल में हम निभा रहे हैं'. वहीं विपक्ष के धान खरीदी पर आरोपों को लेकर कैबिनेट मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि 'उनको तो आरोप लगाने का भी अधिकार नहीं है. उन लोगों ने तो किसानों के साथ हमेशा छल किया है'.
बता दें कि 'धान खरीदी को लेकर कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने कहा कि 'राज्य की कांग्रेस सरकार किसानों के साथ है. 1 दिसंबर से प्रदेशभर में सरकार धान खरीदी कर रही है. किसानों के साथ भाजपा के जैसे कांग्रेस छलावा नहीं करेगी'.