दुर्ग में एक हफ्ते का लॉकडाउन
बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए दुर्ग जिला प्रशासन ने सख्त कदम उठाया है. दुर्ग में आज यानी 6 अप्रैल से 14 अप्रैल तक टोटल लॉकडाउन रहेगा, साथ ही कोई भी व्यक्ति करोना गाइडलाइन का उल्लंघन करते हुए पाया जाएगा, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
असम-प. बंगाल में तीसरे चरण का मतदान आज
असम और पश्चिम बंगाल में तीसरे चरण का मतदान आज होगा. प. बंगाल में 3 जिलों की 31 विधानसभा सीटों के लिए, जबकि असम में 40 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे. तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी में एक चरण में मतदान पूरा हो जाएगा. तीसरे चरण के मतदान के बाद असम से केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की 200 कंपनियों को पश्चिम बंगाल भेजा जाएगा.
बीजेपी का 41वां स्थापना दिवस आज, PM मोदी करेंगे संबोधित
बीजेपी आज अपना 41वां स्थापना दिवस मना रही है. इस मौके पर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और पीएम मोदी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. स्थापना दिवस को भव्य बनाने के लिए 6 से 14 अप्रैल तक बीजेपी सभी मंडल और जिलास्तर पर कार्यक्रम करेगी.
मणिकर्णिका घाट पर होगा अंतिम संस्कार
छत्तीसगढ़ के बीजापुर नक्सली हमले में शहीद धर्मदेव का पार्थिव शरीर सोमवार की देर रात वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचा. यहां से सम्मान के साथ शहीद के शव को दुल्हीपुर कैम्प लाया गया. मंगलवार की सुबह शहीद के पार्थिव शरीर को सीआरपीएफ के वाहन से उनके शहाबगंज स्थित आवास ले जाया जाएगा और परिवार को सौंपा जाएगा. रीति-रिवाज के साथ शहीद का अंतिम संस्कार वाराणसी के मणिकर्णिका घाट पर किया जाएगा.
बाबूलाल मरांडी की याचिका पर आज होगी सुनवाई
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी की दलबदल मामले में 6 अप्रैल को झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई होगी. झारखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डॉ रवि रंजन और न्यायाधीश सुजीत नारायण प्रसाद की अदालत में याचिका को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया गया है.
आज से होने वाली परीक्षाएं स्थगित
देश में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर कई राज्यों में स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए हैं. इसी क्रम में लखनऊ यूनिवर्सिटी ने भी परीक्षाओं को स्थगित करने का फैसला किया है. लखनऊ यूनिवर्सिटी में 6 अप्रैल से शुरू होने वाली परीक्षाओं को 11 अप्रैल तक टाल दिया गया है.
आज ओप्पो एफ19 होगा लॉन्च
चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो ने घोषणा की है कि वह 6 अप्रैल को ''ओप्पो एफ 19'' को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है. ओप्पो एफ19 फ्लैश चार्ज के साथ एक 5000 एमएएच की बैटरी और शानदार अमोल्ड फुल एचडी प्लस पांच होल डिस्प्ले की सुविधा से लैस है. 33 वाट फ्लैश चार्ज के साथ ओप्पो एफ 19 केवल 72 मिनट में पूरी तरह से चार्ज हो जाता है.
अंतरराष्ट्रीय खेल दिवस
6 अप्रैल को पूरी दुनिया में अंतरराष्ट्रीय खेल दिवस मनाया जाता है. अगर इसके इतिहास पर नजर डालें, तो संयुक्त राष्ट्र संघ ने 23 अगस्त 2013 में अंतरराष्ट्रीय खेल दिवस मनाने की घोषणा की और दुनिया के विभिन्न देशों ने इस दिन अंतरराष्ट्रीय खेल दिवस मनाने की अपील की. 2014 में दुनिया ने पहली बार विकास और शांति के लिए अंतरराष्ट्रीय खेल दिवस मनाया.
नेत्रहीन क्रिकेट में आज होगा पाकिस्तान और बांग्लादेश का मैच
भारत और पाकिस्तान के अलावा नेत्रहीन क्रिकेट सीरीज में तीसरी टीम बांग्लादेश की होगी. जिसमें आज यानी 6 अप्रैल को पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच मुकाबला होगा.
आज सुबह 11 बजे रिलीज होगा रूबीना का गाना
पारस छाबड़ा और रूबीना दिलैक के फैंस के लिए गुड न्यूज है. दोनों का मच अवेटेड म्यूजिक वीडियो 'गलत' आज रिलीज होने जा रहा है. पारस ने खुद इसकी जानकारी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दी है.