ऋचा जोगी जाति प्रमाणपत्र मामले में जिलास्तरीय छानबीन समिति आज लेगी फैसला
- मुंगेली: ऋचा जोगी जाति प्रमाण पत्र मामले में जिलास्तरीय छानबीन समिति आज फैसला लेगी. ईमेल के जरिए ऋचा ने समिति को अपना जवाब भेजा है. सत्यापन समिति के अध्यक्ष अतिरिक्त कलेक्टर राजेश नशीने ने बताया कि ऋचा जोगी की जाति मामले में सत्यापन समिति के सदस्यों से सलाह कर 13 अक्टूबर की शाम तक फैसला ले लिया जाएगा.
![Richa Jogi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/9154258_richa.jpg)
आज सरगुजा दौरे पर रहेंगे टीएस सिंहदेव और प्रेमसाय सिंह टेकाम
- अंबिकापुर: मंत्री टीएस सिंहदेव और डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम आज सरगुजा दौरे पर रहेंगे. दोपहर 1 बजे वे शासकीय हेलीकॉप्टर से उदयपुर विकासखण्ड के ग्राम खम्हरिया में उतरेंगे और स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे. इसके बाद शाम 4:30 बजे पीजी कॉलेज ग्राउण्ड अम्बिकापुर पहुंचकर वे स्थानीय कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. आज सिंहदेव और टेकाम दोनों सरगुजा में ही रात्रि विश्राम करेंगे.
![Ministers TS Singhdev and Dr. Premasai Singh Tekam](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/9154258_baba.jpg)
मरवाही उपचुनाव को लेकर सरगर्मी तेज
- गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: मरवाही उपचुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है. डॉ केके ध्रुव को कांग्रेस से टिकट मिलने के बाद से स्थानीय नेता नाराज बताए जा रहे हैं.
![Marwahi by election update](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/9154258_marwahi.jpg)
लोन मोरेटोरियम मामले में सुनवाई
- लोन मोरेटोरियम मामले में सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई होगी. सुप्रीम कोर्ट ने बीते सोमवार को कहा कि 'ब्याज पर ब्याज' माफी को लेकर केंद्र द्वारा दाखिल किया गया हलफनामा संतोषजनक नहीं है. अब कोर्ट ने केंद्र सरकार और भारतीय रिजर्व बैंक से नए सिरे से हलफनामा दाखिल करने को कहा है. पहले दाखिल किए गए हलफनामे में केंद्र सरकार ने 2 करोड़ रुपए तक के लोन पर 'ब्याज पर ब्याज' माफ करने को कहा था. इसका बोझ खुद केंद्र सरकार उठाएगी, जो अनुमानित तौर पर 5,000 से 7,000 करोड़ रुपए होगा.सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई
आज नामांकन भरेंगे तेजप्रताप यादव
- राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव आज हसनपुर सीट से अपना नामांकन भरेंगे. तेजप्रताप पिछली बार महुआ सीट से लड़े थे और जीत दर्ज की थी, मगर इस बार उन्हें हसनपुर से उतारने का फैसला किया गया है.तेजप्रताप यादव
आज सूर्य के विपरीत और सबसे पास होगा मंगल ग्रह
- आज मंगल ग्रह आसमान में सूर्य के विपरीत होगा. पृथ्वी सीधे मंगल और सूर्य के बीच स्थित होगी. स्काई एंड टेलीस्कोप के अनुसार, इसके परिणामस्वरूप सूर्यास्त की तरह मंगल का उदय होगा और सूर्योदय की तरह उसका अस्त होगा.
![Today Mars will be opposite and closest to Sun](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/9154258_mangal.jpg)
आज से खुल रहा अक्षरधाम मंदिर, मात्र डेढ़ घंटे की होगी एंट्री
- करीब साढ़े पांच महीने बाद दिल्ली का अक्षरधाम मंदिर फिर से पर्यटकों और दर्शनार्थियों के लिए खुल रहा है. आज से लोगों को मंदिर में प्रवेश मिलेगा, हालांकि इस दौरान एंट्री से लेकर अंदर की सुविधाओं तक में बहुत कुछ बदला हुआ होगा.
![Akshardham Temple](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/9154258_akshardham.jpg)
हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय का वर्चुअल मेला
- चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार की ओर से 13 और 14 अक्टूबर को आयोजित किए जाने वाले दो दिवसीय वर्चुअल कृषि मेले के उद्घाटन के मौके पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर मुख्य अतिथि होंगे, जबकि प्रदेश के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जेपी दलाल समापन अवसर पर शामिल होंगे.मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर
बॉलीवुड एक्ट्रेस पूजा हेगड़े का जन्मदिन
- अभिनेत्री और मॉडल पूजा हेगड़े आज 30 साल की हो जाएंगी. 13 अक्टूबर 1990 को मुंबई में जन्मीं पूजा को बचपन से ही मॉडलिंग करने का शौक था. अपनी प्रारंभिक शिक्षा के दौरान पूजा ने कई प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया. अपनी इस रुचि को पूजा ने अपना पैशन बना लिया.पूजा हेगड़े का जन्मदिन आज
आईपीएल में हैदराबाद और चेन्नई का मुकाबला
- आईपीएल के 29वें मैच में मंगलवार को हैदराबाद और चेन्नई का मुकाबला होगा. बता दें कि हैदराबाद तीन मैच जीतकर पांचवें पायदान पर है, तो वहीं चेन्नई अभी तक दो ही मैच जीत पाई है.हैदराबाद और चेन्नई का मुकाबला