रायपुर: रायपुर में प्रचार के दौरान हमले के बृजमोहन अग्रवाल के आरोप पर सीएम भूपेश बघेल ने चुटकी ली. उन्होंने कहा कि पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल पर कोई हमला कर सकता है? सीएम ने कहा कि साल 2000 में नरेंद्र मोदी पर्यवेक्षक के रूप में आए थे. उस दौरान बृजमोहन अग्रवाल ने एकात्म परिसर में जमकर हंगामा और गुंडागर्दी की थी, तब नरेंद्र मोदी को छुपना पड़ा था. सीएम ने कहा कि उनपर कौन हमला कर सकता है. भूपेश बघेल ने बृजमोहन अग्रवाल पर हुए हमले को प्रायोजित बताया.
बृजमोहन अग्रवाल का कांग्रेस पर आरोप: बृजमोहन अग्रवाल ने रायपुर दक्षिण में प्रचार के दौरान रायपुर मेयर ऐजाज ढेबर और उनके भाई और शराब घोटाले में आरोपी अनवर ढेबर पर हत्या की कोशिश करवाने का आरोप लगाया है.
रायपुर दक्षिण से कांग्रेस का बनेगा विधायक: सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि रायपुर दक्षिण में बीजेपी का किला ढहेगा. वहां से कांग्रेस प्रत्याशी महंत रामसुंदर दास जी जीत कर विधायक बनेंगे. बता दें का रायपुर दक्षिण से बृजमोहन अग्रवाल बीजेपी के प्रत्याशी है. कांग्रेस ने यहां से महंत रामसुंदर दास को टिकट दिया है.
अमित शाह के दावे पर भूपेश बघेल का तंज: भूपेश बघेल ने अमित शाह के छत्तीसगढ़ में सरकार बनाने के दावे पर कहा कि अमित शाह जी ने अब ये बोलना छोड़ दिया है. साल 2018 के विधानसभा चुनाव के दौरान प्रचार में अमित शाह ने 65 प्लस सीटें जीतने का दावा किया था लेकिन कांग्रेस सरकार ने सीटें जीत ली. इस बार भी यही होगा.