रायपुर: राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में प्रचार करने के लिए जा रहे भूपेश बघेल ने रमन सिंह और बीजेपी को हारा हुआ खिलाड़ी बताया. मुख्यमंत्री ने कहा कि रमन सिंह अपने कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने के लिए कहते हैं कि वो जीत रहे हैं. रमन सिंह ने कुछ दिनों पहले ही कहा था कि बीजेपी 50 से 55 सीटें जीत रही है. भूपेश बघेल ने कहा कि जब छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार थी. रमन सिंह उस वक्त मुख्यमंत्री थे. उस वक्त भी रमन सिंह की लोकप्रियता से बीेजेपी 55 सीटें नहीं जीत पाई थी. बीजेपी झूठ बोलती है, उसे पता है कि वो हार रही है. भूपेश बघेल ने कहा कि जिस तरह से राजस्थान के रण में अमित शाह गहलोत के बेटे की योग्यता गिनवा रहे हैं. अपने बेटे की योग्यता क्यों नहीं जनता को बताते. उनके बेटे की क्या योग्यता है कि वो बीसीसीआई में बने हैं.
जांच का काम फंसाया: झीरम घाटी कांड पर एनआईए की अपील खारिज होने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक बार फिर केंद्र को निशाने पर लिया. सीएम ने कहा कि झीरम जांच को लगातार अटकाने का काम केंद्र और बीजेपी के नेताओं ने किया. जब जांच चल रही थी तब सीबीआई को जांच क्यों नहीं सौंपा गया. उस वक्त सीबीआई से जांच करानी चाहिए थी. राज्य में भी आपकी सरकार थी और केंद्र में भी आप थे. भूपेश बघेल ने कहा कि जांच को भटकाने का काम किया गया. अब जांच की बागडोर छत्तीसगढ़ पुलिस के पास है. वो हर पहलू की जांच सही तरीके से करेगी. जांच के बाद जनता के सामने सच आएगा और दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा.
''झूठ बोलते हैं रमन सिंह'': मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि रमन सिंह को कौन बयान लिखकर देता है. झूठ बोलकर कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाना तो ठीक है पर ऐसे झूठ बोलना नहीं चाहिए जो गले नहीं उतरे. भूपेश बघेल ने कहा कि कुछ दिनों की बात है रमन सिंह को बोलने दें. 3 दिसंबर को जब नतीजे आ जाएंगे तब कुछ बोलने के लिए नहीं रह जाएगा.