रायपुर: आरएसस के क्रिसमस भोज पर भूपेश बघेल ने चुटकी ली हैं. सीएम ने कहा "वोट क्या क्या नहीं कराता. भाजपा की जमीन खिसक गई है. कर्नाटक में चुनाव होने वाले हैं. महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश तो लोकतंत्र की चोरी हुई है. गुजरात, उत्तराखंड, गोवा, उत्तर प्रदेश और नॉर्थ ईस्ट. भाजपा की सिर्फ एक पट्टी बची है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस मुक्त भारत बनाएंगे. लेकिन वे खुद सिमटते जा रहे हैं. कभी मस्जिद और मजार जा रहे हैं तो कभी क्रिसमस भोज का आयोजन कर रहे हैं. इनकी कथनी करनी में बहुत अंतर हैं. सिद्धांतों से इनको कोई लेना देना नहीं. सिर्फ सत्ता में बने रहना इनका उद्देश्य है. सिर्फ एक दूसरे को लड़ाकर अपना उल्लू सीधा करना है. "
भाजपा वाले अब छत्तीसगढ़िया खाना खाने लगे: रमन सिंह के जिमी कांदा और लालभाजी वाले बयान पर भी बघेल ने प्रतिक्रिया दी. कहा "भाजपा वाले पहले तो नहीं खाते थे. अब खा रहे हैं. रमन सिंह जी का ससुराल मध्य प्रदेश में हैं. तो उनको (रमन सिंह की पत्नी) छत्तीसगढ़िया खाना बनाना आता नहीं है. लेकिन यहां रहकर सीख गई हैं. तो अब खा रहे हैं. " bhupesh on raman singh jimi kanda statement
भूपेश पर बरसे रमन: 'क्या जिमी कांदा और लाल भाजी को भूपेश बघेल ने पेटेंट कर लिया है'
राहुल के खिलाफ पूरी केंद्र सरकार: बघेल ने मीडिया से चर्चा में बताया "गरीबी, महंगाई, बेरोजगारी पर भाजपा नेताओं को बयान देना चाहिए. 7 सितंबर से राहुल गांधी पदयात्रा कर रहे हैं. तब से भाजपा कभी राहुल के टीशर्ट की बात करते हैं तो कभी जूते की बात करते हैं. राहुल के खिलाफ बोलने पूरी टीम पूरी सरकार लग जाती है. " Health Minister letter on Bharat Jodo Yatra
चीन की फ्लाइट्स को रोका जाए: कोरोना के ज्यादातर मामले चीन में हैं. वहां से जो यात्री आ रहे हैं उन्हें क्वॉरेंटाइन करना चाहिए. वहां से आने वाली फ्लाइट्स को पहले रोका जाना चाहिए. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने भारत जोड़ो यात्रा के संबंध में राहुल गांधी को पत्र लिखा. इससे पता चलता है कि उन्हें कोरोना का डर नहीं है बल्कि राहुल गांधी से डर है."Bhupesh Baghel statement on Corona