रायपुर: जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जोगी) के संस्थापक सदस्य डॉक्टर चंद्रिका साहू का रविवार की शाम रायपुर में निधन हो गया. उनका स्वास्थ्य पिछले कई दिनों से खराब चल रहा था. डॉक्टर साहू बीते चार दिन से रायपुर के एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती थे. उनका अंतिम संस्कार गृह ग्राम नवापारा (राजिम) में सोमवार को किया जाएगा.
मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर जताया दुख
'चंद्रिका साहू के निधन पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शोक व्यक्त किया है, उन्होंने ट्वीट किया कि वरिष्ठ कांग्रेस नेता और छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व उपाध्यक्ष श्री चंद्रिका साहू जी के निधन का समाचार दुःखद है. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति एवं परिवारजनों को संबल प्रदान करें.'
-
वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व उपाध्यक्ष श्री चंद्रिका साहू जी के निधन का समाचार दुःखद है।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) May 18, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
ईश्वर उनकी आत्मा को शांति एवं परिवारजनों को संबल प्रदान करें।
">वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व उपाध्यक्ष श्री चंद्रिका साहू जी के निधन का समाचार दुःखद है।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) May 18, 2020
ईश्वर उनकी आत्मा को शांति एवं परिवारजनों को संबल प्रदान करें।वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व उपाध्यक्ष श्री चंद्रिका साहू जी के निधन का समाचार दुःखद है।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) May 18, 2020
ईश्वर उनकी आत्मा को शांति एवं परिवारजनों को संबल प्रदान करें।
स्वास्थ्य मंत्री ने भी ट्वीट कर जताया दुख
स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंह देव ने भी साहू के निधन पर शोक व्यक्त किया है, उन्होंने ट्वीट किया कि, 'छत्तीसगढ़ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं समाजसेवी श्री चंद्रिका साहू जी के निधन की खबर सुनकर आहत हूं. इस दुःख की घड़ी को झेलने की शक्ति उनके परिवार, प्रियजनों और शुभचिंतकों को मिले, ऐसी कामना करता हूं.'
-
छत्तीसगढ़ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं समाजसेवी श्री चंद्रिका साहू जी के निधन की खबर सुनकर आहत हूँ।
— TS Singh Deo (@TS_SinghDeo) May 18, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
इस दुःख की घड़ी को झेलने की शक्ति उनके परिवार, प्रियजनों और शुभचिंतकों को मिले, ऐसी कामना करता हूँ।
">छत्तीसगढ़ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं समाजसेवी श्री चंद्रिका साहू जी के निधन की खबर सुनकर आहत हूँ।
— TS Singh Deo (@TS_SinghDeo) May 18, 2020
इस दुःख की घड़ी को झेलने की शक्ति उनके परिवार, प्रियजनों और शुभचिंतकों को मिले, ऐसी कामना करता हूँ।छत्तीसगढ़ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं समाजसेवी श्री चंद्रिका साहू जी के निधन की खबर सुनकर आहत हूँ।
— TS Singh Deo (@TS_SinghDeo) May 18, 2020
इस दुःख की घड़ी को झेलने की शक्ति उनके परिवार, प्रियजनों और शुभचिंतकों को मिले, ऐसी कामना करता हूँ।
चंद्रिका साहू कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रह चुके हैं. साथ ही छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व उपाध्यक्ष, चुनाव समिति और टिकट कमेटी के सदस्य रह चुके है. साथ ही साहू समाज के वरिष्ठ नेता और समाजसेवी थे. इसके अलावा चंद्रिका साहू अजीत जोगी की जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) पार्टी के संस्थापक सदस्य, कोर कमेटी के मेंबर और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव भी रह चुके थे. चंद्रिका साहू अपने राजनैतिक जीवन में मध्यप्रदेश के भूतपूर्व मुख्यमंत्री, पूर्व केन्द्रीय मंत्री और कांग्रेस के राजनीति के चाणक्य कहलाने वाले अर्जुन सिंह के अत्यंत करीबी भी रहे हैX.