रायपुर: लद्दाख में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प में भारत ने अपने 20 वीर सपूत खो दिए. इनमें से एक हैं कांकेर के रहने वाले गणेश कुंजाम. शहीद का पार्थिव शरीर गुरुवार को राजधानी लाया गया. जहां मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पूर्व सीएम रमन सिंह ने श्रद्धदांजलि अर्पित की. सीएम बघेल ने शहीद को कंधा दिया. गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे, मंत्री शिव डहेरिया, विधायक विकास उपाध्याय और कुलदीप जुनेजा ने भी शहीद को श्रद्धांजलि दी.
वहीं राज्यपाल अनुसुईया उइके की ओर से राज्यपाल के परिसहाय अनंत श्रीवास्तव ने स्वामी विवेकानंद विमानतल पर शहीद गणेशराम कुंजाम के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी.
-
#RajbhavanNews
— Governor Chhattisgarh (@GovernorCG) June 18, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके की ओर से राज्यपाल के परिसहाय श्री अनंत श्रीवास्तव ने स्वामी विवेकानंद विमानतल पर शहीद श्री गणेशराम कुंजाम के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। pic.twitter.com/Hu4Onh2b8n
">#RajbhavanNews
— Governor Chhattisgarh (@GovernorCG) June 18, 2020
राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके की ओर से राज्यपाल के परिसहाय श्री अनंत श्रीवास्तव ने स्वामी विवेकानंद विमानतल पर शहीद श्री गणेशराम कुंजाम के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। pic.twitter.com/Hu4Onh2b8n#RajbhavanNews
— Governor Chhattisgarh (@GovernorCG) June 18, 2020
राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके की ओर से राज्यपाल के परिसहाय श्री अनंत श्रीवास्तव ने स्वामी विवेकानंद विमानतल पर शहीद श्री गणेशराम कुंजाम के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। pic.twitter.com/Hu4Onh2b8n
पूर्व सीएम रमन सिंह भी शहीद को श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि धन्य है वो घर, जहां ऐसे वीर जन्म लेते हैं.
-
भारतीय सीमा पर चीनी सैनिकों से संघर्ष करते हुए माँ भारती की सुरक्षा में प्राण अर्पित करने वाले छत्तीसगढ़ के वीर सपूत गणेशराम कुंजाम के पार्थिव शरीर पर पुष्पगुच्छ अर्पित कर अश्रुपूरित श्रद्धांजलि दी।
— Dr Raman Singh (@drramansingh) June 18, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
धन्य हैं वो घर जहाँ ऐसे वीर जन्म लेते हैं, पूरा देश आप सभी का कर्जदार है। pic.twitter.com/GFiGZwbAEH
">भारतीय सीमा पर चीनी सैनिकों से संघर्ष करते हुए माँ भारती की सुरक्षा में प्राण अर्पित करने वाले छत्तीसगढ़ के वीर सपूत गणेशराम कुंजाम के पार्थिव शरीर पर पुष्पगुच्छ अर्पित कर अश्रुपूरित श्रद्धांजलि दी।
— Dr Raman Singh (@drramansingh) June 18, 2020
धन्य हैं वो घर जहाँ ऐसे वीर जन्म लेते हैं, पूरा देश आप सभी का कर्जदार है। pic.twitter.com/GFiGZwbAEHभारतीय सीमा पर चीनी सैनिकों से संघर्ष करते हुए माँ भारती की सुरक्षा में प्राण अर्पित करने वाले छत्तीसगढ़ के वीर सपूत गणेशराम कुंजाम के पार्थिव शरीर पर पुष्पगुच्छ अर्पित कर अश्रुपूरित श्रद्धांजलि दी।
— Dr Raman Singh (@drramansingh) June 18, 2020
धन्य हैं वो घर जहाँ ऐसे वीर जन्म लेते हैं, पूरा देश आप सभी का कर्जदार है। pic.twitter.com/GFiGZwbAEH
शहीद का पार्थिव शरीर सड़क मार्ग से उनके गृह ग्राम भेजा जाएगा. गणेश की शहादत की खबर मिलते ही उनके परिवार और गांव में मातम पसर गया है. वे माता पिता के इकलौते बेटे थे. उनके पिता बताते हैं कि घर की माली हालत ठीक नहीं थी इसलिए उनके बेटे ने बारहवीं पास करने के बाद ऑर्मी ज्वॉइन कर ली थी.
2011 में सेना में हुए थे शामिल
2011 में सेना में शामिल होने के बाद से गणेश घर की पूरी जिम्मेदारी संभाल रहे थे. उनकी शहादत होने की खबर ने उनके परिजनों को तोड़ कर रख दिया है. शहीद के परिजनों ने बताया कि गणेश की शादी की बात भी चल रही थी. उन्होंने घर बनवाने के बाद बहू लाने का वादा किया था. गणेश की दो बहनें हैं. वे अपने घर में सबसे बड़े थे. एक बहन की शादी हो चुकी है, जबकि छोटी बहन के हाथ पीले करने की जिम्मेदारी गणेश पर थी.