रायपुर: भारतीय जनता पार्टी ने नक्सली हमले की निंदा की है. बीजेपी प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने कहा कि सरकार और प्रशासन क्या कर रहा है. बीजेपी ने कहा कि कांग्रेस सिर्फ एसआईटी बनाने में व्यस्त है. कांग्रेस को विचार करना चाहिए कि उनकी जिम्मेदारी क्या है.
संजय श्रीवास्तव ने कहा कि इस वक्त संवेदनशीलता के साथ कार्रवाई करनी चाहिए. नक्सलवाद पर कड़ा प्रहार करने की आवश्यकता है. उन्होंने नक्सली हमले को लोकतंत्र की हत्या करने का प्रयास बताया.
लोकसभा चुनाव से पहले बड़ा नक्सली हमला हुआ है. नकुलनार के पास नक्लसियों ने विधायक भीमा मंडावीकी गाड़ी पर हमला किया. हमले में विधायक भीमा मंडावी की मौत हो गई है. बस्तर से एक मात्र बीजेपी विधायक भीमा मंडावी की नक्सली हमले में मौत हो गई है.