रायपुर: भाई दूज एक ऐसा त्योहार है, जिसमें बहन अपने भाई के लिए भगवान से सुख समृध्दि की कामना करती है. बहनें अपने भाइयों की आरती उतारकर टीका लगा कर मिठाई खिलाती हैं. जिसके बदले भाई अपनी बहन को गिफ्ट देता है.
बता दें कि भाई दूज का त्योहार लक्ष्मी पूजा के तीसरे दिन मनाया जाता है. यह त्योहार रक्षाबंधन के जैसा ही होता है. बस फर्क इतना है कि रक्षाबंधन में राखी बांधी जाती है और भाई दूज में बहन अपने भाइयों के कलाई पर मंगल कलावा बांधती हैं.
भाई दूज के अवसर पर बहनों को दे ये गिफ्ट-
⦁ स्मार्टवॉच: अभी के डिजिटल दौर में लोगों को स्मार्टवॉच बहुत पसंद आती हैं. तो आप भी अपनी बहन को स्मार्टवॉच दे कर उसे खुश कर सकते हैं.
⦁ कपड़े: कपड़े किसे पसंद नहीं होते है वैसे भी लड़कियों को नए - नए कपड़ों का बहुत शौक होता है तो आप भी अपने बहन को खुश करने के लिए ड्रेस गिफ्ट कर सकते हैं.
⦁ घड़ियां : लड़कियों को डिजाइनर घड़ियां पहनना बहुत पसंद होती हैं तो आप भी अपनी बहन को घड़ी गिफ्ट कर सकते हैं.
⦁ डियो / परफ्यूम : यह एक ऐसा गिफ्ट है जिसको सब पसंद करते है. वहीं लड़कियां इसकी ज्यादा शौकीन रहती हैं. आप भी अपनी बहन को खुश करने के लिए उसकी पसंद का डियो या परफ्यूम गिफ्ट कर सकते हैं.
⦁ पावरबैंक: अभी के डिजिटल दौर में लोग मोबाइल से ही सब काम करते हैं , जिसके कारण मोबाइल की चार्ज जल्दी ही खत्म हो जाता है ऐसे में बहुत सारे काम रुक जाते हैं , तो ऐसे में बहन को पावरबैंक देने भी एक अच्छा ऑप्शन होगा.
⦁ चॉकलेट: चॉकलेट लड़कियों को बहुत पसंद है. ऐसे में अगर आप अपनी बहन को चॉकलेट बेहद पसंद होता है. ऐसे में बहन को चॉकलेट गिफ्त करके उसे खुश कर सकते हैं.
⦁ ज्वेलरी सेट : लड़कियों को ज्वेलरी का बहुत शौक होता है. आपकी बहन ज्वेलरी की शौकीन है तो आप सिल्वर, गोल्ड या आर्टिफिशल्स ज्वेलरी गिफ्ट कर सकते हैं.
⦁ आप अपनी बहन को इलेक्ट्रानिक गैजेट जैसे मोबाइल , लैपटॉप , आई- पैड और टैबलेट भी गिफ्ट कर सकते हैं.
⦁ गॉगल्स : अगर आपकी बहन भी गॉगल्स की शौकीन है तो इससे अच्छा गिफ्ट कुछ नहीं हो सकता. आप अपनी बहन को गॉगल्स गिफ्ट करके उसे खुश कर सकते हैं.
⦁ बुक्स: अगर आपकी बहन बुक पढ़ने का शौक रखती है तो इससे अच्छा कोई गिफ्ट नहीं हो सकता. आप आपनी बहन को बुक , नॉवेल और स्टोरी बुक भी गिफ्ट कर सकते हैं.
⦁ इयरिंग्स: लड़कियों को इयरिग्स का बहुत शौक होता है आप इसे भी गिफ्ट कर सकते हैं.
⦁ मेकअप किट: आप अपने बहन को मेकअप किट भी गिफ्ट कर सकते हैं.
पढ़े: भाई दूजः भाई-बहन के अटूट रिश्ते का प्रतीक, जानें क्यों मनाते हैं ये त्योहार
⦁ चूड़ी - कंगन: अगर आपकी बहन शादी-शुदा है तो आप उन्हें चूड़ी भी गिफ्ट कर सकते हैं.