रायपुर : बेहतर भारत की बुनियाद कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवा कार्यकर्ताओं को कांग्रेस के इतिहास के बारे में जानकारी देना होगा. इस कार्यक्रम के लॉन्चिंग और आमंत्रण की जानकारी रायपुर के राजीव भवन में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दी है. इस दौरान युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा और राष्ट्रीय महासचिव प्रदेश प्रभारी डॉ पलक वर्मा भी मौजूद रहीं.
केंद्र सरकार पर आरोप : बेहतर भारत का यह सम्मेलन कार्यक्रम यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी और राष्ट्रीय प्रभारी कृष्णा अल्लावरु करेंगे. प्रदेश प्रभारी डॉ पलक वर्मा के मुताबिक केंद्र सरकार ने कहा था कि अच्छे दिन आएंगे. भाजपा सरकार को 9 वर्ष पूरे हो चुके हैं. इसके बाद हर साल उन्होंने दो करोड़ रोजगार का वादा किया था. लेकिन वादा निभाया नहीं गया.''
बेंगलुरु में युवा कांग्रेसी होंगे एकजुट : वहीं यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने कहा कि "केंद्र सरकार के कई मुद्दों को लेकर आने वाले 11 और 12 जुलाई में यूथ कांग्रेस बेहतर भारत की बुनियाद कार्यक्रम चलाएगी. इसमें देशभर के युवाओं से जुड़े मुद्दे पर चर्चा की जाएगी.''
कई मुद्दों पर होगी चर्चा : यूथ कांग्रेस के मुताबिक केंद्र सरकार बेरोजगारी और महंगाई की बात नहीं करती.दो करोड़ नौकरियों की बात नहीं करती. बढ़े हुए गैस सिलेंडर के दामों के बारे में बात नहीं करती. देशभर में बेरोजगारी का स्तर 45 वर्षों में सबसे निम्न स्टैंडर्ड में आ गया था. इन्हीं सारे मुद्दे को लेकर यूथ कांग्रेस का सम्मेलन रखा गया है.