ETV Bharat / state

रायपुर के किस अस्पताल में कितने बेड खाली हैं, यहां जानिए - raipur coronavirus update

छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग ने अस्पतालों में बेड की व्यवस्था को जानने के लिए http://www.cgcovidjansahayta.com साइट की व्यवस्था की है. इस साइट से कोई भी व्यक्ति रायपुर के अस्पतालों में कितन बेड हैं, कितने खाली हैं ? ये जान सकता है.

empty bed available in hospitals
रायपुर में कितने बेड खाली हैं
author img

By

Published : May 4, 2021, 3:27 PM IST

Updated : May 4, 2021, 3:59 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में सोमवार को 15 हजार 274 नए कोरोना मरीज की पहचान हुई है. 14 हजार 306 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज भी हुए हैं. छत्तीसगढ़ में मौत का ग्राफ भी बढ़ता जा रहा है. पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 266 लोगों ने अपनी जान गंवाई है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक प्रदेश में सरकारी अस्पताल और प्राइवेट हॉस्पिटल और कोविड केयर सेंटर में 31 हजार 874 बेड खाली हैं.

जिलामौत
रायपुर 63
दुर्ग33
बिलासपुर15
रायगढ़20

पढ़ें- बेड के संबंध में गलत जानकारी देने पर 2 निजी अस्पतालों को नोटिस

स्वास्थ्य विभाग ने अस्पतालों में बेड की व्यवस्था को जानने के लिए http://www.cgcovidjansahayta.com साइट की व्यवस्था की है. इससे कोई भी व्यक्ति रायपुर में अस्पतालों में बैठ की व्यवस्था के बारे में जान सकता है.

साइट के अनुसार बेड का डाटा-

टोटल बेड 31,874
बेड विथ O2 सपोर्ट11,002
खाली बेड विथ O2 सपोर्ट3,544
बेड बिना O2 सपोर्ट16,124
खाली बेड बिना O2 सपोर्ट10,324
एचडीयू बेड1,621
खाली एचडीयू बेड350
आईसीयू बेड3,072
खाली आईसीयू बेड375
टोटल वेंटिलेटर1,075
वेंटिलेटर 155
टोटल बेड 14,653

पढ़ें- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रायपुर के जैनम कोविड अस्पताल का करेंगे उद्घाटन

प्रदेश में अब तक 6 लाख से ज्यादा मरीज ठीक
छत्तीसगढ़ में अबतक 7 लाख 56 हजार 427 मरीज संक्रमित पाए गए थे. जिसमें से 6 लाख 27 हजार 051 मरीज ऐसे हैं जो ठीक हो चुके हैं. 1 लाख 26 हजार 339 मरीज अस्पताल से ठीक अपने घर लौट गए हैं. वहीं 5 लाख 712 मरीज होम आइसोलेशन में रहकर ठीक हो चुके हैं. रायपुर की बात की जाए तो रायपुर में रिकवरी रेट 91 प्रतिशत है. इस 91% में होम आइसोलेशन में मरीजों की ठीक होने की संख्या अस्पताल में मरीज से ज्यादा है. रायपुर में अब तक 1 लाख 30 हजार से ज्यादा मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.

संक्रमित मरीज7,56,427
स्वस्थ हुए मरीज6,27,051
अस्पताल में ठीक हुए मरीज1,26,339
होम आइसोलेशन में ठीक हुए मरीज5,00,712

रायपुर के हॉ स्पिटल में कितने खाली हैं बेड -

हॉस्पिटल खाली एचडीयू बेड खाली ऑक्सीजन बेडखाली आईसीयू
एम वाय हॉस्पिटल 0160
रामकृष्ण हॉस्पिटल37 00
एमएमआई नारायण मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल 000
श्री नारायणा हॉस्पिटल131164
हेरिटेज हॉस्पिटल 028 1
श्री बालाजी हॉस्पिटल 0240

रायपुर: छत्तीसगढ़ में सोमवार को 15 हजार 274 नए कोरोना मरीज की पहचान हुई है. 14 हजार 306 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज भी हुए हैं. छत्तीसगढ़ में मौत का ग्राफ भी बढ़ता जा रहा है. पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 266 लोगों ने अपनी जान गंवाई है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक प्रदेश में सरकारी अस्पताल और प्राइवेट हॉस्पिटल और कोविड केयर सेंटर में 31 हजार 874 बेड खाली हैं.

जिलामौत
रायपुर 63
दुर्ग33
बिलासपुर15
रायगढ़20

पढ़ें- बेड के संबंध में गलत जानकारी देने पर 2 निजी अस्पतालों को नोटिस

स्वास्थ्य विभाग ने अस्पतालों में बेड की व्यवस्था को जानने के लिए http://www.cgcovidjansahayta.com साइट की व्यवस्था की है. इससे कोई भी व्यक्ति रायपुर में अस्पतालों में बैठ की व्यवस्था के बारे में जान सकता है.

साइट के अनुसार बेड का डाटा-

टोटल बेड 31,874
बेड विथ O2 सपोर्ट11,002
खाली बेड विथ O2 सपोर्ट3,544
बेड बिना O2 सपोर्ट16,124
खाली बेड बिना O2 सपोर्ट10,324
एचडीयू बेड1,621
खाली एचडीयू बेड350
आईसीयू बेड3,072
खाली आईसीयू बेड375
टोटल वेंटिलेटर1,075
वेंटिलेटर 155
टोटल बेड 14,653

पढ़ें- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रायपुर के जैनम कोविड अस्पताल का करेंगे उद्घाटन

प्रदेश में अब तक 6 लाख से ज्यादा मरीज ठीक
छत्तीसगढ़ में अबतक 7 लाख 56 हजार 427 मरीज संक्रमित पाए गए थे. जिसमें से 6 लाख 27 हजार 051 मरीज ऐसे हैं जो ठीक हो चुके हैं. 1 लाख 26 हजार 339 मरीज अस्पताल से ठीक अपने घर लौट गए हैं. वहीं 5 लाख 712 मरीज होम आइसोलेशन में रहकर ठीक हो चुके हैं. रायपुर की बात की जाए तो रायपुर में रिकवरी रेट 91 प्रतिशत है. इस 91% में होम आइसोलेशन में मरीजों की ठीक होने की संख्या अस्पताल में मरीज से ज्यादा है. रायपुर में अब तक 1 लाख 30 हजार से ज्यादा मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.

संक्रमित मरीज7,56,427
स्वस्थ हुए मरीज6,27,051
अस्पताल में ठीक हुए मरीज1,26,339
होम आइसोलेशन में ठीक हुए मरीज5,00,712

रायपुर के हॉ स्पिटल में कितने खाली हैं बेड -

हॉस्पिटल खाली एचडीयू बेड खाली ऑक्सीजन बेडखाली आईसीयू
एम वाय हॉस्पिटल 0160
रामकृष्ण हॉस्पिटल37 00
एमएमआई नारायण मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल 000
श्री नारायणा हॉस्पिटल131164
हेरिटेज हॉस्पिटल 028 1
श्री बालाजी हॉस्पिटल 0240
Last Updated : May 4, 2021, 3:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.