रायपुरः बैंकों के निजीकरण के विरोध में बैंक कर्मचारी हड़ताल कर रहे हैं. बैंकों के बाहर आकर कर्मचारियों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया है. कई बैंकों की ब्रांच को बंद कर दिया गया. इससे लेन-देन का काम प्रभावित हो गया है.
यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के करीब 10 लाख बैंक अधिकारी और कर्मचारी 15 से 16 मार्च तक हड़ताल पर बैठे रहेंगे. रायपुर में भी हजारों बैंककर्मियों ने एकत्र होकर पंजाब नेशनल बैंक के पास प्रदर्शन किया.
बैंककर्मियों का कहना है कि सरकारी क्षेत्र में निजीकरण किया जा रहा है. जिसके चलते बहुते से ऐसे सरकारी उपक्रम हैं, जिन्हें बेच दिया जा रहा है. साथ ही केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए ऐसा किया जा रहा है. बैंकों के निजीकरण किए जाने से आम नागरिकों को भी बेहद नुकसान होगा.
बिलासपुरः मांगों को लेकर बैंक कर्मचारी संगठनों का प्रदर्शन
सरकार पूंजीपतियों को दे रही बढ़ावा
हड़ताल कर रहे कर्मियों ने बताया कि सरकार लगातार बड़े उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए निजीकरण को बढ़ावा दे रही है. बैंक कर्मचारियों ने कहा कि हड़ताल 16 मार्च तक जारी रहेगी. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को अपना फैसला वापस लेना होगा.