ETV Bharat / state

रायपुर AIIMS में कोरोना संदिग्ध मरीज ने दूसरी मंजिल से कूदकर की खुदकुशी - कोरोना संदिग्ध मरीज ने दूसरी मंजिल से कूदकर की खुदकुशी

रायपुर एम्‍स में भर्ती एक मरीज ने आत्‍महत्‍या कर ली है. मरीज को कोरोना संक्रमण के लक्षण होने पर पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. आत्‍महत्‍या के बाद उसकी जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है. घटना के बाद मृतक की पत्नी ने भी आत्महत्या का प्रयास किया. लेकिन एम्स के स्टॉफ ने उसे तत्परता से बचा लिया.

मरीज ने की आत्महत्या, Patient commits suicide
रायपुर एम्‍स में बलौदाबाजार के मरीज ने की आत्महत्या
author img

By

Published : Apr 28, 2021, 5:43 PM IST

रायपुरः कोरोना संक्रमण के लक्षण होने पर रायपुर एम्‍स में भर्ती एक मरीज ने आत्‍महत्‍या कर ली है. मरीज के आत्‍महत्‍या के बाद उसकी जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है. मरीज के आत्महत्या के बाद अस्‍पताल में हड़कंप मच गया है.

कोविड के लक्षण दिखने पर एम्स में हुआ था भर्ती

बलौदाबाजार के रहने वाले दिलीप कुमार को 26 अप्रैल को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. दिलीप को बुखार होने के बाद भर्ती कराया गया था. दिलीप कुमार रोजगार सहायक बलौदाबाजार में पदस्थ थे. मंगलवार देर रात करीब 2.30 रोगी ने डी ब्लॉक की दूसरी मंजिल से छलांग लगा दी. उसे तुरंत इमरजेंसी वार्ड में ले जाया गया, लेकिन जान नहीं बच सकी. घटना के बाद मृतक की पत्नी ने भी आत्महत्या का प्रयास किया. लेकिन एम्स के स्टॉफ ने उसे तत्परता से बचा लिया. पुलिस ने शव को कब्‍जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

रायपुर: कोरोना मरीज ने अस्पताल के दूसरे फ्लोर से कूदकर की आत्महत्या

स्वास्थ्य विभाग कर मरीजों के काउंसलिंग का दावा

स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि कोरोना से डिप्रेशन महसूस करने वालों की काउंसलिंग की जा रही है. विभाग ने आंकड़े जारी किए है कि राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत प्रदेश भर के 32 चिकित्सा अधिकारियों और 69 काउंसलर को बेंगलुरु के निजी संस्था के सहयोग से ट्रेंड किया गया है. अबतक कोविड केयर सेंटर्स और होम आइसोलेशन में इलाज करा रहे करीब 44000 मरीजों की काउंसलिंग की गई है. लेकिन कोरोना मरीजों के आत्महत्या का सिलसिला अब भी जारी है.

रायपुरः कोरोना संक्रमण के लक्षण होने पर रायपुर एम्‍स में भर्ती एक मरीज ने आत्‍महत्‍या कर ली है. मरीज के आत्‍महत्‍या के बाद उसकी जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है. मरीज के आत्महत्या के बाद अस्‍पताल में हड़कंप मच गया है.

कोविड के लक्षण दिखने पर एम्स में हुआ था भर्ती

बलौदाबाजार के रहने वाले दिलीप कुमार को 26 अप्रैल को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. दिलीप को बुखार होने के बाद भर्ती कराया गया था. दिलीप कुमार रोजगार सहायक बलौदाबाजार में पदस्थ थे. मंगलवार देर रात करीब 2.30 रोगी ने डी ब्लॉक की दूसरी मंजिल से छलांग लगा दी. उसे तुरंत इमरजेंसी वार्ड में ले जाया गया, लेकिन जान नहीं बच सकी. घटना के बाद मृतक की पत्नी ने भी आत्महत्या का प्रयास किया. लेकिन एम्स के स्टॉफ ने उसे तत्परता से बचा लिया. पुलिस ने शव को कब्‍जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

रायपुर: कोरोना मरीज ने अस्पताल के दूसरे फ्लोर से कूदकर की आत्महत्या

स्वास्थ्य विभाग कर मरीजों के काउंसलिंग का दावा

स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि कोरोना से डिप्रेशन महसूस करने वालों की काउंसलिंग की जा रही है. विभाग ने आंकड़े जारी किए है कि राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत प्रदेश भर के 32 चिकित्सा अधिकारियों और 69 काउंसलर को बेंगलुरु के निजी संस्था के सहयोग से ट्रेंड किया गया है. अबतक कोविड केयर सेंटर्स और होम आइसोलेशन में इलाज करा रहे करीब 44000 मरीजों की काउंसलिंग की गई है. लेकिन कोरोना मरीजों के आत्महत्या का सिलसिला अब भी जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.