रायपुरः सीएम बघेल ने 'सीएम की पाठशाला' कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए ट्वीट कर जानकारी दी. कार्यक्रम में उन्होंने स्टूडेंट के पूछे गए सभी सवालों का जवाब दिया. उन्होंने ट्वीट कर बताया कि स्टूडेंट के सवाल पूछने की उत्सुकता को देखकर अच्छा लगा. सवाल पूछने से ही व्यक्ति का विकास होता है. स्टूडेंट्स को चाहिए कि जब तक उनके प्रश्न का जवाब न मिल जाए तब तक कोशिश करते रहें.
-
मैंने विद्यार्थियों द्वारा पूछे गये प्रत्येक सवाल के जवाब दिए। विद्यार्थियों में सवाल पूछने की उत्सुकता को देखकर मुझे अच्छा लगा। सवाल पूछने से ही व्यक्ति का विकास होता है। विद्यार्थियों को चाहिए कि जब तक उनके प्रश्न का जवाब ना मिल जाए तब तक कोशिश करते रहें। pic.twitter.com/bgIhlK1l2z
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) January 29, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">मैंने विद्यार्थियों द्वारा पूछे गये प्रत्येक सवाल के जवाब दिए। विद्यार्थियों में सवाल पूछने की उत्सुकता को देखकर मुझे अच्छा लगा। सवाल पूछने से ही व्यक्ति का विकास होता है। विद्यार्थियों को चाहिए कि जब तक उनके प्रश्न का जवाब ना मिल जाए तब तक कोशिश करते रहें। pic.twitter.com/bgIhlK1l2z
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) January 29, 2020मैंने विद्यार्थियों द्वारा पूछे गये प्रत्येक सवाल के जवाब दिए। विद्यार्थियों में सवाल पूछने की उत्सुकता को देखकर मुझे अच्छा लगा। सवाल पूछने से ही व्यक्ति का विकास होता है। विद्यार्थियों को चाहिए कि जब तक उनके प्रश्न का जवाब ना मिल जाए तब तक कोशिश करते रहें। pic.twitter.com/bgIhlK1l2z
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) January 29, 2020
राजधानी के कई स्कूलों के बच्चे बुधवार को 'सीएम की पाठशाला' कार्यक्रम में शामिल हुए थे, जहां उन्होंने सीएम बघेल से सफलता, शिक्षा, सफल लीडर, गुणवत्तापूर्ण तकनीकी शिक्षा, परीक्षा के डर से उबरने जैसे विषयों पर रोचक चर्चा की. कार्यक्रम में सीएम बघेल ने रोचक शैली और सहज-सरल भाषा में स्टूडेंट के प्रश्नों के जवाब दिया. कार्यक्रम की समाप्ति के बाद भी छात्र-छात्राओं में मुख्यमंत्री से प्रश्न पूछने की होड़ लगी रही.