रायपुर: सरगुजा के महाराजा स्व. एमएस सिंहदेव की धर्मपत्नी और प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह की मां राजमाता देवेन्द्र कुमारी सिंहदेव ने सोमवार की शाम दिल्ली के मेदांता अस्पताल में अंतिम सांस ली. राजमाता के निधन पर छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष चरणदास महंत और कोरबा लोकसभा क्षेत्र की सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत ने गहरा दु:ख व्यक्त किया है.
पढ़ें- राजमाता देवेन्द्र कुमारी सिंहदेव का निधन, टीएस सिंहदेव दिल्ली रवाना
महंत ने कहा है कि 'राजमाता के निधन की खबर से वे स्तब्ध हैं. वे प्रेम और ममता की प्रतिमूर्ति थीं और अनेक मौकों पर उनका सानिध्य प्राप्त करने का अवसर मिलता रहा. महाराजा स्व. सिंहदेव और राजमाता से महंत परिवार का काफी गहरा नाता, पारिवारिक संबंध रहा है. उनके निधन से समूचा महंत परिवार भी शोकाकुल है. राजमाता का निधन सरगुजा संभाग सहित पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश के लिए अपूरणीय क्षति है'.