रायपुर: छत्तीसगढ़ में आयोजित राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में देश के सभी राज्यों से कलाकार पहुंचे हैं. इसी क्रम में त्रिपुरा राज्य से भी कलाकार पंहुचे हुए हैं. जिनसे ETV भारत ने खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि 'हम लोग त्रिपुरा से 42 कलाकार पहुंचे हैं. जो राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में नृत्य प्रस्तुत करेंगे'.
त्रिपुरा के कलाकारों ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान ममिता, संगराई और होजागिरी लोक नृत्य प्रस्तुत करने वाले हैं. ममिता नृत्य में कृषि और फसल कटाई के बाद जब उसे घर में लाया जाता है. उस दौरान घरों में पूजा की जाती है. पूजा के बाद जो पहली फसल खाई जाती है. उसकी खुशी में यह नृत्य किया जाता है.
छत्तीसगढ़ आकर अच्छा लग रहा
कलाकारों ने ETV भारत से बातचीत करते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ आकर उन्हें बेहद अच्छा लग रहा है. यहां की तैयारियां सारी व्यवस्थाएं बेहतर है.