रायपुर: बीटीआई मैदान में राष्ट्रीय पुस्तक मेले का आयोजन किया गया है, छत्तीसगढ़ साहित्य महोत्सव में देश भर की कई शख्सियत शामिल हो रही है. इसी कड़ी में रंगमंच के जाने पहचाने नाम अखिलेंद्र मिश्रा साहित्य महोत्सव में शामिल होने पहुंचे.
दूरदर्शन के चरित चर्चित सीरियल चंद्रकांता में क्रूर सिंह का रोल हो या द लीजेंड ऑफ भगत सिंह के चंद्रशेखर आजाद का रोल और फिल्म गंगाजल उन्होंने हर किरदार में अपने अभिनय की छाप छोड़ी है. अखिलेंद्र मिश्रा रंगमंच और सिनेमा में अपने दमदार अदाकारी के लिए ही जाने जाते हैं. ईटीवी भारत से उन्होंने विशेष बातचीत करते हुए कई मुद्दों पर बेबाकी से राय रखी और राष्ट्रीय पुस्तक मेले और साहित्य महोत्सव की जमकर तारीफ की है.
'सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं'
अखिलेंद्र मिश्रा का कहना हैं कि 'साहित्य और सिनेमा दोनों एक दूसरे के पूरक है और इसके लिए प्रयास सराहनीय है,' साथ ही उन्होंने रंगमंच से लेकर सिनेमा तक के सफर के तजुर्बे पर युवा कलाकारों के लिए कहा है कि 'सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं है, कड़ी मेहनत से और तपस्या से ही सफलता सुनिश्चित हो सकती है.'