ETV Bharat / state

तालाब में डंप हो रहा नगर पालिका का कचरा, बदबू से परेशान हैं लोग - छत्तीसगढ़ न्यूज

नगरपालिका शहर से लगे हुए भंडारी तालाब में कचरा फेंक रहा है . बदबू से नगर के लोग परेशान हैं

नगर पालिका का कचरा तालाब में डंप हो रहा
author img

By

Published : Jul 26, 2019, 7:05 PM IST

रायपुर : आरंग नगर पालिका कचरे को नगर के नजदीक रहवासी इलाके के ठीक पीछे खुले में डंप कर रही है. देखते ही देखते यहां कचरे का ढेर लग चुका है. नगर का भंडारी तालाब कचरे से भर चुका है.

नगर पालिका कचरा तालाब में डंप कर रहा

लोग कचरे से आ रही बदबू से परेशान हैं. वहीं नगर पालिका भंडारी तालाब में कचरे फेंके जाने से इनकार कर रहा है.

आस-पास घुमते हैं मवेशी
कचरे के ढेर के आस-पास ममेशियों का डेरा बना रहता है. लोगों का कहना है कि 'फेंके गए कचरे से प्लास्टिक पॉलिथिन को मवेशी खा लेते हैं, जिसकी वजह से उनकी मौत हो जाती है.

कई दफा हो चुकी शिकायत
नगरवासियों का कहना है कि वे कई बार नगरपालिका अधिकारी को इसकी शिकायत कर चुके हैं, लेकिन अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं .

नगर पालिका अधिकारी कर रहे इंकार
नगर पालिका CMO सौरभ शर्मा ने भंडारी तालाब में कचरा फेंके जाने से इनकार किया है. इसके साथ ही उनका कहना है कि नगर पालिका शहर को स्वच्छ बनाने की दिशा में काम कर रहा है.

रायपुर : आरंग नगर पालिका कचरे को नगर के नजदीक रहवासी इलाके के ठीक पीछे खुले में डंप कर रही है. देखते ही देखते यहां कचरे का ढेर लग चुका है. नगर का भंडारी तालाब कचरे से भर चुका है.

नगर पालिका कचरा तालाब में डंप कर रहा

लोग कचरे से आ रही बदबू से परेशान हैं. वहीं नगर पालिका भंडारी तालाब में कचरे फेंके जाने से इनकार कर रहा है.

आस-पास घुमते हैं मवेशी
कचरे के ढेर के आस-पास ममेशियों का डेरा बना रहता है. लोगों का कहना है कि 'फेंके गए कचरे से प्लास्टिक पॉलिथिन को मवेशी खा लेते हैं, जिसकी वजह से उनकी मौत हो जाती है.

कई दफा हो चुकी शिकायत
नगरवासियों का कहना है कि वे कई बार नगरपालिका अधिकारी को इसकी शिकायत कर चुके हैं, लेकिन अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं .

नगर पालिका अधिकारी कर रहे इंकार
नगर पालिका CMO सौरभ शर्मा ने भंडारी तालाब में कचरा फेंके जाने से इनकार किया है. इसके साथ ही उनका कहना है कि नगर पालिका शहर को स्वच्छ बनाने की दिशा में काम कर रहा है.

Intro:स्लग-नगरपालिका अधिकारी द्वारा स्वकच्छता की उठा रही धज्जिया एंकर-;रायपुर जिले के आरंग नगरपालिका अधिकारी द्वारा द्वारा जमकर उड़ा रही धज्जियां आपको बता दे कि सरकार द्वारा स्वकच्छता अभियान के तहत करोड़ो खर्च कर अभियान चलाए गए जिससे नगर ,गांव और देश स्वकच्छ रहे पर नगरपालिका आरंग के cmo सौरभ शर्मा द्वारा नगर के कचरे को लोगो के रहवासी इलाके में वह भी नगर के भंडारी तालाब में फेंका जा रहा है नगर के लोगो ने बताया कि नगरपालिका में बहुत बारी शिकायत देने के बावजूद भी अधिकारी द्वारा सुध नही लिया गया साथ ही कचरा फेककर तालाब को पाटा जा रहा है और फेके गए कचरे में प्लास्टिक झिल्लियां को गाये खाकर मर जा रही है साथ ही बरसात होने पर इन कचरों की बदबू से नगर के लोग खासा परेशान रहते है पर इस पर न ह नगरपालिका अधिकारी ध्यान दे रहे है और न ही जनप्रतिनिधि Body:वही नगरपालिका cmo सौरभ शर्मा द्वारा नगर के भंडारी तालाब में कचरे फेके जाने से इनकार किया जा रहा हैसाथ नगर में स्वकच्छ रहने की बात कही......कुल मिला कर यही कहा जा सकता है कि नगर के पुराने भंडारी तालाब रहे को नगरपालिका द्वारा कचरे फेके जा रहे है और नगरपालिका के cmo द्वारा कार्यालय में बैठे बिना सर्वे किया कचरे फेके जाने को इनकार किया जा रहा हैConclusion: इससे साफ जाहिर होता हैकि अधिकारी किस तरह अपनी जिम्मेवारियों को निर्वहन किया जा रहाहै बाइट 01 गजानन्द साहू नगरवासी आरंग बाइट 02 दीपक जलछत्री नगरवासी आरंग बाइट 03 सौरभ शर्मा cmo नगरपालिका आरंग
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.