रायपुर : आरंग नगर पालिका कचरे को नगर के नजदीक रहवासी इलाके के ठीक पीछे खुले में डंप कर रही है. देखते ही देखते यहां कचरे का ढेर लग चुका है. नगर का भंडारी तालाब कचरे से भर चुका है.
लोग कचरे से आ रही बदबू से परेशान हैं. वहीं नगर पालिका भंडारी तालाब में कचरे फेंके जाने से इनकार कर रहा है.
आस-पास घुमते हैं मवेशी
कचरे के ढेर के आस-पास ममेशियों का डेरा बना रहता है. लोगों का कहना है कि 'फेंके गए कचरे से प्लास्टिक पॉलिथिन को मवेशी खा लेते हैं, जिसकी वजह से उनकी मौत हो जाती है.
कई दफा हो चुकी शिकायत
नगरवासियों का कहना है कि वे कई बार नगरपालिका अधिकारी को इसकी शिकायत कर चुके हैं, लेकिन अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं .
नगर पालिका अधिकारी कर रहे इंकार
नगर पालिका CMO सौरभ शर्मा ने भंडारी तालाब में कचरा फेंके जाने से इनकार किया है. इसके साथ ही उनका कहना है कि नगर पालिका शहर को स्वच्छ बनाने की दिशा में काम कर रहा है.