रायपुर : छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम के बाद अब रेवेल्वेशन, रिकाउंटिंग और आंसरशीट के जेरॉक्स के अवलोकन के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है.ऐसे विद्यार्थियों ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा परिणाम से संतुष्ट नहीं हैं वे 25 मई तक रिवेल्वेशन, रिकाउंटिंग और अपने सन्तुष्टि के लिए उत्तरपुस्तिका कॉपी के लिए आवेदन कर सकते है.
कब तक दे सकते हैं आवेदन : छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव वीके गोयल ने बताया " स्टूडेंट रिवेल्वेशन, रिकाउंटिंग और उत्तरपुस्तिका कॉपी के जांच के लिए तीनो प्रकिया या अपने जरूरत अनुसार दो या एक प्रकिया के लिए आवेदन कर सकते है. विद्यार्थी छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की वेबसाइट www.cgbse.nic.in में निर्धारित शुल्क के साथ आवेदन कर सकते हैं. 25 मई के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे."
पूरक विद्यार्थियों को आवेदन के लिए नहीं मिलेगा समय : छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव वी के गोयल ने बताया कि " जिन छात्रों को सप्लीमेंट्री आई है, जो अपना रिकाउंटिंग, टोटलिंग करवाना चाहते हैं, ऐसे छात्र सप्लीमेंट्री एग्जाम के लिए भी आवेदन भर सकते हैं. विद्यार्थियों को अलग से सप्लीमेंट्री एग्जाम के लिए फॉर्म भरने का समय नहीं दिया जाएगा".
ये भी पढ़ें- रायगढ़ की स्टेट टॉपर बनीं किसान की बेटी
कितने परीक्षार्थियों ने दिया था पेपर : इस साल सीजीबीएसई हायर सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा यानी बारहवीं के लिए 3 लाख 28 हजार 121 छात्रों का पंजीयन हुआ था. जिसमें 1 लाख 43 हजार 919 लड़कों और 1 लाख 79 हजार 706 लड़कियों ने परीक्षा दी.323625 छात्रों में से 323266 के परिणाम घोषित किए गए.जिसमें 2 लाख 58 हजार 500 यानी 79.96 प्रतिशत ने परीक्षा पास की है.12वीं कक्षा की परीक्षा में लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 83.64 और लड़कों का 75.36 रहा है.
दसवीं की परीक्षा में 3 लाख 37 हजार 569 छात्रों ने दसवीं की परीक्षा में पंजीयन कराया था. जिसमें से 1 लाख 52 हजार 891 छात्र और 1 लाख 77 हजार 790 छात्राओं ने परीक्षा दी. 3 लाख 30 हजार 681 छात्रों में से 3 लाख 30 हजार 55 छात्रों के परीक्षा परिणाम जारी किए गए हैं.जिसमें से 2 लाख 47 हजार 721 छात्र पास हुए हैं. दसवीं की परीक्षा में 75.05 फीसदी छात्र पास हुए हैं.कक्षा 10 की परीक्षा में 79.16 प्रतिशत लड़कियां जबकि 70.26 प्रतिशत लड़के सफल हुए.