रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस (कोविड-19) के 2 नए मरीज मिले हैं. छत्तीसगढ़ में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या तीन हो गई है. बताया जा रहा है कि रायपुर का रहने वाला युवक 2 दिन पहले ही लंदन से लौटा है, जो कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.
बुधवार को एक मरीज रायपुर में और एक मरीज राजनांदगांव में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा इनके उपचार की सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है.