रायपुर: जहां एक ओर भारतीय जनता पार्टी और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) प्रदेश में बढ़ती बिजली कटौती का मुद्दा उठाकर राज्य सरकार पर हमला बोल रहे हैं. वहीं दूसरी ओर ऊर्जा मंत्रालय द्वारा छत्तीसगढ़ को 22 घंटे बिजली देने वाले राज्य में शामिल किया है.
इस सूची में छत्तीसगढ़ के अलावा चार अन्य राज्यों को भी शामिल किया गया है. इस मामले को लेकर एक बार फिर विपक्ष हमलावर है. भाजपा प्रवक्ता गौरीशंकर श्रीवास ने कहा कि कांग्रेस की सरकार पुराने सरकार द्वारा किये गए कामों का श्रेय ले रही हैं. प्रदेश में लोग लगातार बिजली कटौती से परेशान हैं. खुद कांग्रेस के मंत्री भी इस बात को स्वीकार रहे हैं कि यहां बिजली कटौती हो रही है. प्रदेश में बिजली संकट व्याप्त है. लगातार बिजली कटौती हो रही है, सरकार को यह बात माननी चाहिए.
एक्सेस बिजली केवल बहाना : अमित जोगी
वहीं छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जे के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने कहा कि आंकड़ेबाजी करने एक बात है. उन्हीं आंकड़ों पर गौर करें, तो पता चलेगा कि राज्य द्वारा तकरीबन 3000 मेगावाट बिजली का उत्पादन किया जाता है और 2900 राज्य की खपत है. एक्सेस बिजली केवल बहाना है. पूरे प्रदेश में बिजली संकट छाया है. केवल आंकड़े जारी कर संतुष्ट नहीं किया जा सकता.
बता दें कि ओर ऊर्जा मंत्रालय ने छत्तीसगढ़ को 22 घंटे बिजली देने वाले राज्यों की सूची में शामिल किया है.