ETV Bharat / state

बंद राइस मिल में अवैध गुटखा फैक्ट्री का संचालन , 50 लाख का माल जब्त - गुटखा पर छत्तीसगढ़ में प्रतिबंध

सिनोधा में एक बंद दंतेश्वरी राइस मिल में अवैध तरीके से गुटखा फैक्ट्री संचालित कर अवैध गुटखा बनाया जा रहा था. खाद्य विभाग की टीम ने लाखों का अवैध माल जब्त किया है.

Illegal gutkha factory operating in closed rice mill
बंद राइस मिल में अवैध गुटखा फैक्ट्री का संचालन
author img

By

Published : Jun 12, 2020, 4:14 AM IST

रायपुर: तिल्दा के ग्राम सिनोधा में प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. दरअसल यहां अवैध तरीके से बनाए जा रहे गुटखा को खाद्य और औषधि प्रशासन विभाग ने छापा मारकर जब्त कर लिया है. करीब 50 लाख रूपए के गुटखा जब्त किए गए हैं. जानकारी के अनुसार एक बंद राइस मिल में अवैध तरीके से गुटखा फैक्ट्री संचालित की जा रही थी. फैक्ट्री में भारी मात्रा में अवैध गुटखा तैयार किया जा रहा था.

तिल्दा के ग्राम सिनोधा में एक बंद दंतेश्वरी राइस मिल में अवैध तरीके से गुटखा फैक्ट्री संचालित कर अवैध गुटखा बनाया जा रहा था. जिसकी सूचना मिलने पर खाद्य और औषधि प्रशासन विभाग की संयुक्त दल ने दबिश देकर कार्रवाई की. जांच में गुटखा निर्माण करने और फैक्ट्री संचालन के कोई वैध कागज उपलब्ध नहीं थे. जिसके बाद अवैध तरीके से चल रही फैक्ट्री से खाद्य विभाग की टीम ने लाखों का अवैध माल जब्त किया है.
खाद्य विभाग की टीम ने मौके से 44 पैकेट बड़े बोरी में गुटखा, 32 बोरी में रेडी माल, 20 बोरी सुपाड़ी, 12 बोरी जर्दा, 10 बोरी कत्था और 4 पेकेजिंग मशीन के साथ कुल 50 लाख का माल जब्त कर लिया है.

पढ़ें: कोंडागांव: अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर चढ़ा पुलिस के हत्थे, 7 लाख से ज्यादा का गांजा जब्त

लगातार हो रही कार्रवाई

प्रदेश में कोरोना काल के दौरान गुटखा-पाउच पर प्रतिबंध लगाया गया है. ऐसे में अन्य राज्यों से लगातार गुटखे की खेफ प्रदेश पहुंच रही है. पुलिस भी कड़ाई से मामलों पर कार्रवाई कर रही है. अधिक लाभ के चक्कर में गुटखे का व्यापार करने वाले व्यापारियों सहित, गुटखा तस्करों पर कार्रवाई की जा रही है.

रायपुर: तिल्दा के ग्राम सिनोधा में प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. दरअसल यहां अवैध तरीके से बनाए जा रहे गुटखा को खाद्य और औषधि प्रशासन विभाग ने छापा मारकर जब्त कर लिया है. करीब 50 लाख रूपए के गुटखा जब्त किए गए हैं. जानकारी के अनुसार एक बंद राइस मिल में अवैध तरीके से गुटखा फैक्ट्री संचालित की जा रही थी. फैक्ट्री में भारी मात्रा में अवैध गुटखा तैयार किया जा रहा था.

तिल्दा के ग्राम सिनोधा में एक बंद दंतेश्वरी राइस मिल में अवैध तरीके से गुटखा फैक्ट्री संचालित कर अवैध गुटखा बनाया जा रहा था. जिसकी सूचना मिलने पर खाद्य और औषधि प्रशासन विभाग की संयुक्त दल ने दबिश देकर कार्रवाई की. जांच में गुटखा निर्माण करने और फैक्ट्री संचालन के कोई वैध कागज उपलब्ध नहीं थे. जिसके बाद अवैध तरीके से चल रही फैक्ट्री से खाद्य विभाग की टीम ने लाखों का अवैध माल जब्त किया है.
खाद्य विभाग की टीम ने मौके से 44 पैकेट बड़े बोरी में गुटखा, 32 बोरी में रेडी माल, 20 बोरी सुपाड़ी, 12 बोरी जर्दा, 10 बोरी कत्था और 4 पेकेजिंग मशीन के साथ कुल 50 लाख का माल जब्त कर लिया है.

पढ़ें: कोंडागांव: अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर चढ़ा पुलिस के हत्थे, 7 लाख से ज्यादा का गांजा जब्त

लगातार हो रही कार्रवाई

प्रदेश में कोरोना काल के दौरान गुटखा-पाउच पर प्रतिबंध लगाया गया है. ऐसे में अन्य राज्यों से लगातार गुटखे की खेफ प्रदेश पहुंच रही है. पुलिस भी कड़ाई से मामलों पर कार्रवाई कर रही है. अधिक लाभ के चक्कर में गुटखे का व्यापार करने वाले व्यापारियों सहित, गुटखा तस्करों पर कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.