रायपुर: इस साल की सबसे हाईपड फिल्म आदिपुरुष जब से रिलीज हुई है, तब से अपने डायलॉग और लॉजिक को लेकर विवादों में घिरी हुई है. हालहि में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी फिल्म आदिपुरुष पर बैन को लेकर बयान दिया था. बजरंग दल भी आदिपुरुष को लेकर हमलावर है. बजरांग दल ने फिल्म के निर्माता और निर्देशक के खिलाफ सिविल लाइन थाना में एफआईआर दर्ज कराया है और फिल्म बैन करने की मांग की है.
फिल्म को लेकर पब्लिक रिव्यू: ईटीवी भारत की टीम ने आम पब्लिक से आदिपुरुष का रिव्यू लिया. फिल्म को लेकर सभी लोगों ने नेगेटिव रिव्यू ही दिया. दर्शक निषाद ने बताया कि "प्रभास भगवान राम की तरह बिल्कुल नहीं लग रहे हैं. कृति सेनन भी मां सीता का कौन सा वर्जन है, समझ नहीं आ रहा है और सैफ अली खान रावण के किरदार में बहुत ही बकवास लग रहे हैं. इस मूवी को बैन कर देना चाहिए इससे ज्यादा तो कार्टून एनीमेटेड रामायण अच्छी है." दर्शक मयंक साहू का कहना है कि "छत्तीसगढ़ में आदिपुरुष को बंद कर देना चाहिए, क्योंकि यह असल रामायण को छुपाकर कुछ दूसरी तरह का रामायण दिखा रहा है."
राकेश कुमार का कहना है कि "जो कैरेक्टर हैं, उनके कैरेक्टर में अभिनेता और अभिनेत्री सही फिट नहीं हैं. जब कैरेक्टर में वह फील ही नहीं आ रहा है, तो क्या ही करेंगे देखकर. इसलिए मूवी को बैन कर देना चाहिए." एक और दर्शक का कहना है कि "पहले मूवी में छपरी की तरह डायलॉग बहुत है, जिसे थोड़ा बहुत बदला गया है. इसीलिए अब इस मूवी को बैन तो नहीं करना चाहिए."
500 करोड़ में बनी है आदिपुरुष: 16 जून को रिलीज हुई आदिपुरुष के निर्देशक ओम राऊत हैं और निर्माता भूषण कुमार, प्रसाद सुतार और कृष्णा कुमार हैं. 500 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म में कीर्ति सेनन मां सीता के रोल में नजर आ रही हैं. वहीं साउथ के सुपरस्टार प्रभास भगवान ने भगवान राम का किरदार निभाया है. रावण के किरदार में सैफ अली खान नजर आए हैं.
फिल्म में कई विवादित डॉयलाल हैं, जिनको लेकर बवाल हो रहा है. इसके साथ ही फिल्म के अंत में रावण वध के दौरान रावण को जिस तरह का वरदान नहीं दिया गया था उसकी भी आकाशवाणी के जरिए जिक्र किया गया, बल्कि यह वरदान हिरना कश्यप को दिया गया था. यही वजह है कि अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में ट्रोलर्स इस मूवी को ट्रोल कर रहे हैं.