ETV Bharat / state

Adani row: छत्तीसगढ़ में अडानी ग्रुप को मिले ठेके पर भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने संसद में उठाए सवाल

author img

By

Published : Feb 8, 2023, 1:01 PM IST

Updated : Feb 8, 2023, 2:53 PM IST

संसद में अडानी ग्रुप को मिले ठेके को लेकर हंगामा बरपा. भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने छत्तीसगढ़ के साथ ही कांग्रेस शासन में अडानी ग्रुप को मिले ठेके को लेकर कांग्रेस को घेरा. रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी पर संसद को गुमराह करने का आरोप भी लगाया.

Ravi Shankar Prasad raised questions in Parliament
छत्तीसगढ़ में अडानी ग्रुप को मिले ठेके
छत्तीसगढ़ में अडानी ग्रुप को मिले ठेके पर रविशंकर ने उठाए सवाल

नई दिल्ली: पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी पर सदन को गुमराह करने का आरोप लगाया. रविशंकर प्रसाद ने कहा कि 'कांग्रेस के शासन काल में अडानी ग्रुप को कैसे ठेके मिल जाते थे.''

रविशंकर प्रसाद ने छत्तीसगढ़ के परसा कोल ब्लॉक का जिक्र करते हुए कहा कि ''छत्तीसगढ़ सरकार ने परसा कोल ब्लॉक को पर्यावरणीय आपत्ति के बावजूद क्लियर किया. छत्तीसगढ़ सरकार ने मार्च 2022 में इसके विस्तार को भी मंजूरी दी है.''

रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी को घेरा: रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी पर भी जमकर निशाना साधा. रविशंकर प्रसाद ने यह तक कहा कि '' राहुल गांधी ने संसद को गुमराह किया है.'' यूपीए सरकार के समय 2008 में अडाणी ने इंडोनेशिया में और 2010 में ऑस्ट्रेलिया में माइन का अधिग्रहण किया.''

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मंगलवार को अदाणी मामले को लेकर सरकार पर जमकर हमला बोला था. राहुल गांधी ने अडानी का जिक्र कर केंद्र सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने मोदी अडानी संबंधों को लेकर भी भाजपा को घेरा. कई विपक्षी नेताओं ने भी मोदी सरकार को घेरा.

संसद में अडानी मुद्दे पर लगातार हंगामा: संसद के बजट सत्र की शुरुआत 31 जनवरी को हुई है. पहले राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का अभिभाषण हुआ. फिर 1 फरवरी को बजट पेश हुआ. बजट पेश होने के बाद अडानी के मसले पर विपक्षी दलों ने हंगामा किया. इस हंगामे के चलते संसद में तीन दिन तक कोई कामकाज नहीं हो पाया. आज लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा शुरू हुई है. इस दौरान एक बार फिर अडानी मामले को लेकर हंगामा बरपा.आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर अपना जवाब देंगे.

3 बजे लोकसभा में पीएम मोदी देंगे जवाब: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति के अभिभाषण के मोशन ऑफ थैंक्स पर बहस के लिए लोकसभा में आज दोपहर करीब 3 बजे जवाब देंगे. वहीं सरकार ने अडाणी मामले में संयुक्त संसदीय समिति यानी जेपीसी जांच से भी इनकार कर दिया है. यह तर्क दिया गया है कि जब सरकार पर आरोप लगता है तब जेपीसी बिठाई जाती है किसी निजी व्यक्ति के मुद्दे पर ऐसा नहीं किया जाता है.


छत्तीसगढ़ में अडानी ग्रुप को मिले ठेके पर रविशंकर ने उठाए सवाल

नई दिल्ली: पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी पर सदन को गुमराह करने का आरोप लगाया. रविशंकर प्रसाद ने कहा कि 'कांग्रेस के शासन काल में अडानी ग्रुप को कैसे ठेके मिल जाते थे.''

रविशंकर प्रसाद ने छत्तीसगढ़ के परसा कोल ब्लॉक का जिक्र करते हुए कहा कि ''छत्तीसगढ़ सरकार ने परसा कोल ब्लॉक को पर्यावरणीय आपत्ति के बावजूद क्लियर किया. छत्तीसगढ़ सरकार ने मार्च 2022 में इसके विस्तार को भी मंजूरी दी है.''

रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी को घेरा: रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी पर भी जमकर निशाना साधा. रविशंकर प्रसाद ने यह तक कहा कि '' राहुल गांधी ने संसद को गुमराह किया है.'' यूपीए सरकार के समय 2008 में अडाणी ने इंडोनेशिया में और 2010 में ऑस्ट्रेलिया में माइन का अधिग्रहण किया.''

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मंगलवार को अदाणी मामले को लेकर सरकार पर जमकर हमला बोला था. राहुल गांधी ने अडानी का जिक्र कर केंद्र सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने मोदी अडानी संबंधों को लेकर भी भाजपा को घेरा. कई विपक्षी नेताओं ने भी मोदी सरकार को घेरा.

संसद में अडानी मुद्दे पर लगातार हंगामा: संसद के बजट सत्र की शुरुआत 31 जनवरी को हुई है. पहले राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का अभिभाषण हुआ. फिर 1 फरवरी को बजट पेश हुआ. बजट पेश होने के बाद अडानी के मसले पर विपक्षी दलों ने हंगामा किया. इस हंगामे के चलते संसद में तीन दिन तक कोई कामकाज नहीं हो पाया. आज लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा शुरू हुई है. इस दौरान एक बार फिर अडानी मामले को लेकर हंगामा बरपा.आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर अपना जवाब देंगे.

3 बजे लोकसभा में पीएम मोदी देंगे जवाब: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति के अभिभाषण के मोशन ऑफ थैंक्स पर बहस के लिए लोकसभा में आज दोपहर करीब 3 बजे जवाब देंगे. वहीं सरकार ने अडाणी मामले में संयुक्त संसदीय समिति यानी जेपीसी जांच से भी इनकार कर दिया है. यह तर्क दिया गया है कि जब सरकार पर आरोप लगता है तब जेपीसी बिठाई जाती है किसी निजी व्यक्ति के मुद्दे पर ऐसा नहीं किया जाता है.


Last Updated : Feb 8, 2023, 2:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.