ETV Bharat / state

मंत्रालय में बिना मास्क वाले 9 कर्मचारियों पर हुई कार्रवाई, वसूला गया जुर्माना

author img

By

Published : Nov 25, 2020, 9:43 PM IST

मंत्रालय महानदी भवन में बुधवार को 9 कर्मचारियों को बिना मास्क लगाए पकड़ा गया है. साथ ही इन्हें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करते हुए पाया गया. इसेक बाद बड़े अधिकारियों ने मास्क को लेकर कोताही बरतने पर कर्मचारियों से नियमानुसार जुर्माना भी वसूला.

action-taken-on-9-people-due-to-negligence-on-corona-in-mahanadi-bhavan-in-raipur
मंत्रालय में बिना मास्क वाले 9 कर्मचारियों पर हुई कार्रवाई

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के संक्रमण ने फिर से रफ्तार पकड़ लिया है. छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग समेत प्रशासन भी कोरोना के मद्देनजर एक्शन मोड पर है. प्रदेश के कई इलाकों में अब मास्क नहीं पहनने वालों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है. मंत्रालय महानदी भवन में भी कोरोना को लेकर लापरवाही बरतने वाले 9 कर्मचारियों पर गाज गिरी है.

दरअसल, मंत्रालय महानदी भवन में बुधवार को 9 कर्मचारियों को बिना मास्क लगाए पकड़ा गया है. साथ ही ये कर्मचारी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे थे. इसेक बाद बड़े अधिकारियों ने मास्क को लेकर कोताही बरतने पर कर्मचारियों से नियमानुसार फाइन राशि वसूली है. इन कर्मचारियों को भविष्य में बिना मास्क लगाए पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है.

SPECIAL: कोरोना काल में ऑनलाइन क्लास ने स्टडी को बनाया आसान, स्टूडेंट के साथ-साथ प्रोफेसर भी हुए टेक्नो फ्रेंडली

इंद्रावती भवन में कोरोना के कारण 100 से ज्यादा लोग हुए थे संक्रमित

बता दें कि मंत्रालय महानदी भवन में कोरोना वायरस से सुरक्षा के लिए दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं. साथ ही जारी दिशा निर्देशों का कड़ाई से पालन किया जा रहा है. मंत्रालय में बिना मास्क के प्रवेश वर्जित है. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के भी निर्देश दिए गए हैं. गौरतलब है कि मंत्रालय महानदी भवन और इंद्रावती भवन में कोरोना के कारण 100 से भी ज्यादा लोग संक्रमित हुए थे. साथ ही कई कर्मचारियों की मौतें भी हुई थी.

बलरामपुर: कोरोना ने रोके पहिए, नहीं चल रही बस, यात्री सहित बस ऐजेंट्स परेशान

प्रदेश में 2 हजार 767 लोगों की कोरोना से हो चुकी है मौत

छत्तीसगढ़ में मंगलवार को 1 हजार 829 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है. वहीं 827 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है. राज्य में स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज मरीजों की संख्या 2 लाख 17 हजार 74 है. वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या 22 हजार 815 है. छत्तीसगढ़ में कोरोना की रफ्तार बेकाबू होती जा रही है. छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस से 2 लाख 27 हजार 326 लोग संक्रमित हो चुके हैं, वहीं अब तक प्रदेश में 2 हजार 767 लोगों की मौत हो चुकी है. जिले में मंगलवार को कोरोना से 15 लोगों की मौत हो गई.

  • छत्तीसगढ़ में डेथ रेट 1.21% है.
  • छत्तीसगढ़ में रिकवरी रेट 88.74% है.

कोरोना के जिलेवार आंकड़े

जिलानए केसमौतकुल केस
रायपुर220345361
बिलासपुर119014114
दुर्ग130318407
राजनांदगांव155114812
बालोद9816553
बेमेतरा3503488
कबीरधाम3614715
धमतरी5805869
बलौदाबाजार9326666
महासमुंद9205624
गरियाबंद2603294
रायगढ़167317451
कोरबा153012397
जांजगीर-चांपा149115003
मुंगेली2903426
गौरेला-पेंड्रा- मरवाही50747
सरगुजा4305530
कोरिया2003614
सूरजपुर2803987
बलरामपुर1702550
जशपुर3502494
बस्तर2507095
कोंडागांव904090
दंतेवाड़ा2905352
सुकमा1203562
कांकेर3005191
नारायणपुर301857
बीजापुर1003479
अन्य3 364
टोटल182915227326

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के संक्रमण ने फिर से रफ्तार पकड़ लिया है. छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग समेत प्रशासन भी कोरोना के मद्देनजर एक्शन मोड पर है. प्रदेश के कई इलाकों में अब मास्क नहीं पहनने वालों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है. मंत्रालय महानदी भवन में भी कोरोना को लेकर लापरवाही बरतने वाले 9 कर्मचारियों पर गाज गिरी है.

दरअसल, मंत्रालय महानदी भवन में बुधवार को 9 कर्मचारियों को बिना मास्क लगाए पकड़ा गया है. साथ ही ये कर्मचारी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे थे. इसेक बाद बड़े अधिकारियों ने मास्क को लेकर कोताही बरतने पर कर्मचारियों से नियमानुसार फाइन राशि वसूली है. इन कर्मचारियों को भविष्य में बिना मास्क लगाए पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है.

SPECIAL: कोरोना काल में ऑनलाइन क्लास ने स्टडी को बनाया आसान, स्टूडेंट के साथ-साथ प्रोफेसर भी हुए टेक्नो फ्रेंडली

इंद्रावती भवन में कोरोना के कारण 100 से ज्यादा लोग हुए थे संक्रमित

बता दें कि मंत्रालय महानदी भवन में कोरोना वायरस से सुरक्षा के लिए दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं. साथ ही जारी दिशा निर्देशों का कड़ाई से पालन किया जा रहा है. मंत्रालय में बिना मास्क के प्रवेश वर्जित है. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के भी निर्देश दिए गए हैं. गौरतलब है कि मंत्रालय महानदी भवन और इंद्रावती भवन में कोरोना के कारण 100 से भी ज्यादा लोग संक्रमित हुए थे. साथ ही कई कर्मचारियों की मौतें भी हुई थी.

बलरामपुर: कोरोना ने रोके पहिए, नहीं चल रही बस, यात्री सहित बस ऐजेंट्स परेशान

प्रदेश में 2 हजार 767 लोगों की कोरोना से हो चुकी है मौत

छत्तीसगढ़ में मंगलवार को 1 हजार 829 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है. वहीं 827 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है. राज्य में स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज मरीजों की संख्या 2 लाख 17 हजार 74 है. वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या 22 हजार 815 है. छत्तीसगढ़ में कोरोना की रफ्तार बेकाबू होती जा रही है. छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस से 2 लाख 27 हजार 326 लोग संक्रमित हो चुके हैं, वहीं अब तक प्रदेश में 2 हजार 767 लोगों की मौत हो चुकी है. जिले में मंगलवार को कोरोना से 15 लोगों की मौत हो गई.

  • छत्तीसगढ़ में डेथ रेट 1.21% है.
  • छत्तीसगढ़ में रिकवरी रेट 88.74% है.

कोरोना के जिलेवार आंकड़े

जिलानए केसमौतकुल केस
रायपुर220345361
बिलासपुर119014114
दुर्ग130318407
राजनांदगांव155114812
बालोद9816553
बेमेतरा3503488
कबीरधाम3614715
धमतरी5805869
बलौदाबाजार9326666
महासमुंद9205624
गरियाबंद2603294
रायगढ़167317451
कोरबा153012397
जांजगीर-चांपा149115003
मुंगेली2903426
गौरेला-पेंड्रा- मरवाही50747
सरगुजा4305530
कोरिया2003614
सूरजपुर2803987
बलरामपुर1702550
जशपुर3502494
बस्तर2507095
कोंडागांव904090
दंतेवाड़ा2905352
सुकमा1203562
कांकेर3005191
नारायणपुर301857
बीजापुर1003479
अन्य3 364
टोटल182915227326
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.