ETV Bharat / state

Raipur : चाकूबाजों पर पुलिस की कार्रवाई देख लोगों ने लगाए पुलिस जिंदाबाद के नारे

रायपुर में चाकूबाजों पर तुरंत हुई कार्रवाई से खुश, लोगों ने पुलिस जिंदाबाद के नारे लगाए. चाकूबाजी के आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने जुलूस निकाला था. जिससे खुश होकर लोगों ने जिंदाबाद के नारे लगाए थे.

Raipur Police
रायपुर पुलिस
author img

By

Published : Apr 16, 2023, 7:08 PM IST

Updated : Apr 16, 2023, 9:44 PM IST

पुलिस जिंदाबाद के नारे

रायपुर: रायपुर में इन दिनों पुलिस जिंदाबाद के नारे लग रहे हैं. यह नारा कोई राजनीतिक दल नहीं बल्कि आम जनता लगा रही है. रायपुर पुलिस की चाकूबाजों पर नकेल कसने के कारण पुलिस के समर्थन में जुलूस निकाला जा रहा है.

ये है पूरा मामला: यह मामला गंज थाना क्षेत्र का है. शनिवार की देर रात चाकूबाजी की घटना हुई थी. जिसमें एक ऑटो चालक को चाकू से ताबड़तोड़ वार किया गया. इस घटना में ऑटो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के कारण ऑटो चालकों में गुस्सा देखा गया. जिसके बाद पुलिस ने चाकूबाजों की तत्काल पतासाजी कर गिरफ्तारी की. उनका बीच शहर में जुलूस निकाला गया. चाकूबाजों का जुलूस निकलता देख अचानक लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई और पुलिस जिंदाबाद के नारे लगाने लगे.

चाकूबाजी पर पुलिस का एक्शन: गंज थाना क्षेत्र स्थित रेलवे स्टेशन के पास सवारी बैठाने के नाम पर ऑटो चालक हनुमान दास का विवाद हो गया. हनुमान दास का जिनके साथ विवाद हुआ है. वह भी ऑटो चालक है. अक्सर दूसरे ऑटो चालकों के साथ विवाद कर जबरदस्ती सवारी बैठाने का काम यहां होता है. रेलवे स्टेशन के पास इनकी गुंडागर्दी भी देखी जाती है. शनिवार को भी इनकी गुंडागर्दी हनुमानदास के साथ देखने को मिली. उस पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर दिया गया. गंभीर हालात में हनुमानदास को अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसके बाद ऑटो चालकों की भीड़ थाने में उमड़ आई. कड़ी कार्रवाई की मांग पुलिस से की गई. पुलिस ने तत्काल एक्शन लेते हुए आरोपियों को दबोच लिया. पुलिस का उसी जगह पर जुलूस निकाला गया. जहां इनकी गुंडागर्दी देखी जाती है. पुलिस की ओर से निकाले गए जुलूस को देखकर लोग खुद ही पुलिस जिंदाबाद के नारे लगाने लगे.

क्या कहते हैं अफसर: गंज थाना प्रभारी आशीष यादव ने बताया कि, "शनिवार देर रात चाकूबाजी का मामला सामने आया था. सवारी बैठाने को लेकर ऑटो चालकों के बीच विवाद हुआ था. इसमें ऑटो चालक हनुमादास पर चाकू से हमला किया गया. मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल पुलिस ने कार्रवाई की. आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. सभी को न्यायालय में पेश किया जाएगा.

पुलिस जिंदाबाद के नारे

रायपुर: रायपुर में इन दिनों पुलिस जिंदाबाद के नारे लग रहे हैं. यह नारा कोई राजनीतिक दल नहीं बल्कि आम जनता लगा रही है. रायपुर पुलिस की चाकूबाजों पर नकेल कसने के कारण पुलिस के समर्थन में जुलूस निकाला जा रहा है.

ये है पूरा मामला: यह मामला गंज थाना क्षेत्र का है. शनिवार की देर रात चाकूबाजी की घटना हुई थी. जिसमें एक ऑटो चालक को चाकू से ताबड़तोड़ वार किया गया. इस घटना में ऑटो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के कारण ऑटो चालकों में गुस्सा देखा गया. जिसके बाद पुलिस ने चाकूबाजों की तत्काल पतासाजी कर गिरफ्तारी की. उनका बीच शहर में जुलूस निकाला गया. चाकूबाजों का जुलूस निकलता देख अचानक लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई और पुलिस जिंदाबाद के नारे लगाने लगे.

चाकूबाजी पर पुलिस का एक्शन: गंज थाना क्षेत्र स्थित रेलवे स्टेशन के पास सवारी बैठाने के नाम पर ऑटो चालक हनुमान दास का विवाद हो गया. हनुमान दास का जिनके साथ विवाद हुआ है. वह भी ऑटो चालक है. अक्सर दूसरे ऑटो चालकों के साथ विवाद कर जबरदस्ती सवारी बैठाने का काम यहां होता है. रेलवे स्टेशन के पास इनकी गुंडागर्दी भी देखी जाती है. शनिवार को भी इनकी गुंडागर्दी हनुमानदास के साथ देखने को मिली. उस पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर दिया गया. गंभीर हालात में हनुमानदास को अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसके बाद ऑटो चालकों की भीड़ थाने में उमड़ आई. कड़ी कार्रवाई की मांग पुलिस से की गई. पुलिस ने तत्काल एक्शन लेते हुए आरोपियों को दबोच लिया. पुलिस का उसी जगह पर जुलूस निकाला गया. जहां इनकी गुंडागर्दी देखी जाती है. पुलिस की ओर से निकाले गए जुलूस को देखकर लोग खुद ही पुलिस जिंदाबाद के नारे लगाने लगे.

क्या कहते हैं अफसर: गंज थाना प्रभारी आशीष यादव ने बताया कि, "शनिवार देर रात चाकूबाजी का मामला सामने आया था. सवारी बैठाने को लेकर ऑटो चालकों के बीच विवाद हुआ था. इसमें ऑटो चालक हनुमादास पर चाकू से हमला किया गया. मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल पुलिस ने कार्रवाई की. आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. सभी को न्यायालय में पेश किया जाएगा.

Last Updated : Apr 16, 2023, 9:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.