रायपुरः नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के ओएसडी ओपी गुप्ता के मामले में आज सुनवाई होगी. गुप्ता 16 जनवरी तक न्यायिक हिरासत में था. नाबालिग से दैहिक शोषण के आरोपी ओम प्रकाश गुप्ता को एडीजे राधिका सैनी की फास्ट ट्रैक कोर्ट में पेश किया जाएगा. गिरफ्तारी के बाद कोर्ट ने आरोपी गुप्ता को सात दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा था.
बता दें पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के OSD ओम प्रकाश गुप्ता के खिलाफ दैहिक शोषण का मामला दर्ज है. नाबालिग ने ओम प्रकाश गुप्ता पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. नाबालिग को उसके माता-पिता ने साल 2015 में आरोपी ओपी गुप्ता के निवास पर घरेलू कामकाज और पढ़ाई के लिए छोड़ा था, लेकिन नाबालिग का ओराप है कि ओपी गुप्ता ने इस दौरान उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया और पुलिस को बताने पर जान से मारने की धमकी देता रहा. इस पर पीड़िता ने 'मानव समाज' संस्था की मदद से थाने में FIR दर्ज कराई है.