ETV Bharat / state

रायपुर में लाखों की नशीली टैबलेट और सीरप के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार - रायपुर में लाखों की नशीली टेबलेट और सीरप

रायपुर में लाखों की नशीली टैबलेट, सीरप सहित मादक पदार्थ के साथ तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार (accused arrested with drug tablets and syrup ) किया है.

drug tablets and syrup
ड्रग्स की तस्करी
author img

By

Published : Mar 7, 2022, 9:01 PM IST

रायपुर: प्रतिबंधित नशीली टैबलेट, दूसरे मादक पदार्थ, गांजा-अफीम जैसे अवैध कारोबार के खिलाफ रायपुर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में पुलिस ने सोमवार को नशीली टैबलेट और सीरप के साथ तीन आरोपियों को पंडरी थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 1 लाख रुपए की नशीली टैबलेट और सीरप जब्त किया है. आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट की धाराओं के तहत कार्रवाई की गई (accused arrested with drug tablets and syrup ) है.

यह भी पढ़ें: 'फ्लावर' के नाम पर ठगी: लाल चंदन के पेड़ बेचने के नाम पर ठगी के तीन आरोपी आंध्रप्रदेश से गिरफ्तार

पहले भी आरोपी जा चुके हैं जेल

इस विषय में पंडरी पुलिस ने बताया कि, आरोपी गोपाल कृष्ण वर्मा मेडिकल स्टोर का संचालक है. आरोपी सतनाम सिंह अपराधिक गतिविधियों में 6 बार जेल जा चुका है. आरोपी हरीश मारपीट के मामले में जेल गया था. रायपुर के पंडरी थाना अंतर्गत पुलिस और नारकोटिक्स सेल की टीम ने दलदल सिवनी से तीन आरोपियों को प्रतिबंधित नशीली टैबलेट और सीरप के साथ गिरफ्तार किया है. पकड़े गए तीन आरोपियों में से 2 आरोपी बलौदा बाजार के और एक आरोपी रायपुर का रहने वाला है.

एक लाख का ड्रग्स बरामद

आरोपियों के पास से PLANOKUF SYRUP 55, CODI STAR 28, TOSSEX 9, SPASTRANCAN PLUX टैबलेट 1008 और LPRAX टेबलेट 60 बरामद किया गया, जिसका बाजार मूल्य लगभग 1 लाख रुपये है.

रायपुर: प्रतिबंधित नशीली टैबलेट, दूसरे मादक पदार्थ, गांजा-अफीम जैसे अवैध कारोबार के खिलाफ रायपुर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में पुलिस ने सोमवार को नशीली टैबलेट और सीरप के साथ तीन आरोपियों को पंडरी थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 1 लाख रुपए की नशीली टैबलेट और सीरप जब्त किया है. आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट की धाराओं के तहत कार्रवाई की गई (accused arrested with drug tablets and syrup ) है.

यह भी पढ़ें: 'फ्लावर' के नाम पर ठगी: लाल चंदन के पेड़ बेचने के नाम पर ठगी के तीन आरोपी आंध्रप्रदेश से गिरफ्तार

पहले भी आरोपी जा चुके हैं जेल

इस विषय में पंडरी पुलिस ने बताया कि, आरोपी गोपाल कृष्ण वर्मा मेडिकल स्टोर का संचालक है. आरोपी सतनाम सिंह अपराधिक गतिविधियों में 6 बार जेल जा चुका है. आरोपी हरीश मारपीट के मामले में जेल गया था. रायपुर के पंडरी थाना अंतर्गत पुलिस और नारकोटिक्स सेल की टीम ने दलदल सिवनी से तीन आरोपियों को प्रतिबंधित नशीली टैबलेट और सीरप के साथ गिरफ्तार किया है. पकड़े गए तीन आरोपियों में से 2 आरोपी बलौदा बाजार के और एक आरोपी रायपुर का रहने वाला है.

एक लाख का ड्रग्स बरामद

आरोपियों के पास से PLANOKUF SYRUP 55, CODI STAR 28, TOSSEX 9, SPASTRANCAN PLUX टैबलेट 1008 और LPRAX टेबलेट 60 बरामद किया गया, जिसका बाजार मूल्य लगभग 1 लाख रुपये है.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.