रायपुर: धरसीवां थाना क्षेत्र के ग्राम मांढर से पुलिस ने ब्लैकमेलिंग और दुष्कर्म के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पीड़ित युवती की रिपोर्ट पर धरसीवां पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज किया था. गिरफ्तार आरोपी शुभम पांडे पर निमोरा गांव की एक युवती के साथ दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग की घटना को अंजाम देने का आरोप है.
पढ़ें: रेल मंडल प्रबंधक ने किया ETP और इंसीनरेटर प्लांट की शुरुआत
पुलिस के मुताबिक आरोपी शुभम पांडे ने युवती को अपने प्रेम जाल में फंसाया और शादी का झांसा देकर उसके साथ लगातार दुष्कर्म करता रहा, साथ ही युवती की आपत्तिजनक तस्वीरें लेकर उसे ब्लैकमेल करता रहा. आरोपी ने युवती को बलैकमेल कर 30 हजार रुपए वसूल लिए थे.