रायपुर : राजधानी में चाकूबाजी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. यहां आए दिन इस तरह की वारदात सामने आ रही है. मंगलवार की रात को भी पुरानी बस्ती थाना अंतर्गत एक युवक ने अपने ही दोस्त को चाकू मार दिया. पुलिस ने बताया कि पुरानी रंजिश के कारण युवक ने वारदात को अंजाम दिया. हालांकि घटना के तुरंत बाद पीड़ित को अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के बाद युवक पूरी तरह स्वस्थ होकर वापस घर लौट आया. पुलिस ने आरोपी सिद्धार्थ उइके को गिरफ्तार कर लिया है.
आरोपी सिद्धार्थ उइके और आकाश बांद्रे दोनों दोस्त हैं. मंगलवार की देर रात सिद्धार्थ अपने घर के बाहर बैठा हुआ था. इस दौरान वहां पर उसका दोस्त आकाश भी पहुंचा और दोनों ने मिलकर पार्टी भी की. इसके बाद दोनों के बीच विवाद बढ़ गया. आरोपी युवक सिद्धार्थ उइके ने अपने दोस्त को चाकू मारकर घायल कर दिया .
पढ़ें : धमतरी: चाकूबाजी की घटना को वारदात पर एक्शन मोड में पुलिस
1 महीने में 18 हत्या की वारदात से सनसनी
चाकू लगने के बाद आकाश बांद्रे घायल हो गया. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने बताया कि आकाश बांद्रे की स्थिति पहले से ठीक है और उसे इलाज के बाद अस्पताल से घर भेज दिया गया है. पुलिस ने घटना के आरोपी सिद्धार्थ उइके को हत्या के प्रयास के मामले में गिरफ्तार कर लिया है. रायपुर में लॉकडाउन खुलने के बाद से चाकूबाजी की घटनाएं तेजी से बढ़ी है. राजधानी में 1 महीने में 18 हत्या की वारदातें हुई है.