ETV Bharat / state

AAP targets Congress छत्तीसगढ़िया बनने का दिखावा करने से कुछ नहीं होगा, काम भी करना होता है: कोमल हुपेंडी - कोमल हुपेंडी का कांग्रेस सरकार पर आरोप

आम आदमी पार्टी प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी ने सरहुल उत्सव के मुद्दे पर प्रदेश की कांग्रेस सरकार को घेरा है. हुपेंडी ने तंज कसा है कि छत्तीसगढ़िया बनने का दिखावा करने से कुछ नहीं होगा. लोगों के लिए काम भी करना होता है.AAP blames Congress

AAP blames Congress
आप ने कांग्रेस पर लगाया आरोप
author img

By

Published : Apr 8, 2023, 2:24 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में इसी साल नवंबर के महीने में विधानसभा चुनाव होने वाला है. ऐसे में सभी राजनीतिक पर्टियां एक्टिव हो गई हैं. आम आदमी पार्टी भी छत्तीसगढ़ में अपने लिए जमीन तलाशने में लगी हुई है. आप छत्तीसगढ़ में भाजपा और कांग्रेस के अलावा तीसरा मोर्चा बन कर उभरने का प्रयास कर रही है. आप लगातार कांग्रेस और भाजपा पर हमलावर है. आप के प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी ने सरहुल उत्सव के मुद्दे को कांग्रेस पर हमला बोला है.

सरहुल उत्सव के मुद्दे पर सरकार पर तंज: आप प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी तंज कसते हुए कहा कि "भाजपा और कांग्रेस केवल भोले भाले आदिवासियों का शोषण कर रही है. गांवों की तस्वीर बस फोटो और पोस्टर ही बदली है, लेकिन वास्तव में कोई भी विकास नहीं आया है. कांग्रेस की सरकार सरहुल उत्सव में पर्यावरण बचाने के लिए अभियान चला रही है, लेकिन दूसरी तरफ कांग्रेस हसदेव अभ्यारण्य को पूंजीपतियों के हवाले कर उन्हें छल रही है."

यह भी पढ़ें: liquor ban Chhattisgarh भूपेश बघेल ने साफ कर दिया कि छत्तीसगढ़ में शराबबंदी नहीं होगी : रमन सिंह

हुपेंडी ने कांग्रेस सरकार पर लगाए गंभीर आरोप: आप प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी ने आगे कहा कि "प्रदेश के आदिवासी धरती और प्रकृति को भगवान मानते हैं, उनकी पूजा करते हैं. आदिवासी प्रकृति के साथ ही जीते हैं. हमारे जो पूर्वज थे, उन्होंने पर्यावरण संरक्षण के महत्व को पहले ही समझ लिया था. यही वजह है कि प्रकृति को हमारे सांस्कृतिक परंपराओं से उन्होंने जोड़े रखा. उदंती सीतानदी अभ्यारण्य में हजारों पेड़ों को काट दिया गया. कई बस्तियों को उजाड़ दिया गया. लेकिन प्रशासन की नींद तब भी नहीं खुली. एक ओर कांग्रेस के नेता कहते हैं कि, आदिवासियों से पूरी दुनिया को प्रेरणा लेनी चाहिए, लेकिन वे आदिवासियों से खुद नहीं सीखते."

रायपुर: छत्तीसगढ़ में इसी साल नवंबर के महीने में विधानसभा चुनाव होने वाला है. ऐसे में सभी राजनीतिक पर्टियां एक्टिव हो गई हैं. आम आदमी पार्टी भी छत्तीसगढ़ में अपने लिए जमीन तलाशने में लगी हुई है. आप छत्तीसगढ़ में भाजपा और कांग्रेस के अलावा तीसरा मोर्चा बन कर उभरने का प्रयास कर रही है. आप लगातार कांग्रेस और भाजपा पर हमलावर है. आप के प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी ने सरहुल उत्सव के मुद्दे को कांग्रेस पर हमला बोला है.

सरहुल उत्सव के मुद्दे पर सरकार पर तंज: आप प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी तंज कसते हुए कहा कि "भाजपा और कांग्रेस केवल भोले भाले आदिवासियों का शोषण कर रही है. गांवों की तस्वीर बस फोटो और पोस्टर ही बदली है, लेकिन वास्तव में कोई भी विकास नहीं आया है. कांग्रेस की सरकार सरहुल उत्सव में पर्यावरण बचाने के लिए अभियान चला रही है, लेकिन दूसरी तरफ कांग्रेस हसदेव अभ्यारण्य को पूंजीपतियों के हवाले कर उन्हें छल रही है."

यह भी पढ़ें: liquor ban Chhattisgarh भूपेश बघेल ने साफ कर दिया कि छत्तीसगढ़ में शराबबंदी नहीं होगी : रमन सिंह

हुपेंडी ने कांग्रेस सरकार पर लगाए गंभीर आरोप: आप प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी ने आगे कहा कि "प्रदेश के आदिवासी धरती और प्रकृति को भगवान मानते हैं, उनकी पूजा करते हैं. आदिवासी प्रकृति के साथ ही जीते हैं. हमारे जो पूर्वज थे, उन्होंने पर्यावरण संरक्षण के महत्व को पहले ही समझ लिया था. यही वजह है कि प्रकृति को हमारे सांस्कृतिक परंपराओं से उन्होंने जोड़े रखा. उदंती सीतानदी अभ्यारण्य में हजारों पेड़ों को काट दिया गया. कई बस्तियों को उजाड़ दिया गया. लेकिन प्रशासन की नींद तब भी नहीं खुली. एक ओर कांग्रेस के नेता कहते हैं कि, आदिवासियों से पूरी दुनिया को प्रेरणा लेनी चाहिए, लेकिन वे आदिवासियों से खुद नहीं सीखते."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.