ETV Bharat / state

Chhattisgarh Election 2023: आम आदमी पार्टी ने छत्तीसगढ़ के 33 सीटों पर उतारे प्रत्याशी, पंडरिया और बिलासपुर से महिला उम्मीदवार को टिकट

Chhattisgarh Election 2023 छत्तीसगढ़ में 7 नवंबर और 17 नवंबर को होने वाले चुनाव के लिए पार्टियां अपने प्रत्याशी उतार रही है. आम आदमी पार्टी ने 33 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. भाजपा ने 85 सीटों पर प्रत्याशी उतार दिए हैं. कांग्रेस ने अब तक अपने पत्ते नहीं खोले हैं.

Chhattisgarh election 2023
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 13, 2023, 2:36 PM IST

रायपुर\दिल्ली: छत्तीसगढ़ विधानसभा के लिए आम आदमी पार्टी ने अब तक 33 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतार दिए हैं. इन 33 सीटों में से सिर्फ दो सीट पर महिला प्रत्याशियों को उतारा गया है. ये दो सीट पंडरिया और बिलासपुर है. पंडरिया सीट से कांग्रेस की ममता चंद्राकर विधायक हैं. भाजपा ने अभी इस सीट पर उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है. बिलासपुर विधानसभा से कांग्रेस के शैलैष पांडेय विधायक है. बीजेपी ने अमर अग्रवाल को बिलासपुर से टिकट दिया है.

आम आदमी पार्टी ने 33 सीटों पर उतारे सहमति: आम आदमी पार्टी ने 33 सीटों पर कैंडिडेट उतार दिए हैं. इससे पहले आप ने 2 अक्टूबर को दूसरी लिस्ट रिलीज की थी, जिसमें 12 प्रत्याशियों को टिकट दिया गया था. उससे पहले सितंबर के महीने में पहली सूची जारी की गई थी. जिसमें 10 सीटों पर उम्मीदवार उतारे गए थे. छत्तीसगढ़ में आगामी विधानसभा चुनाव पूरी ताकत के साथ लड़ने का फैसला आम आदमी पार्टी ने किया.

Chhattisgarh Election 2023 आदिवासी और कुर्मी समाज करेगा पंडरिया विधानसभा चुनाव का फैसला !
Chhattisgarh Congress candidates Viral list: छत्तीसगढ़ में इन विधायकों का कट सकता है टिकट !
First Phase Election Notification in Chhattisgarh: पहले चरण के लिए अधिसूचना आज, जानिए 20 सीटों का समीकरण ?

आम आदमी पार्टी की तीसरी लिस्ट में 11 नाम

बैकुंठपुर विधानसभा से आकाश जशवाल

कटघोरा विधानसभा से चंद्रकांत डिकसेना

लोरमी से मनभजन टंडन

मुंगेली से दीपक पात्रे

जैजैपुर से दुर्गालाल केवट (निषाद)

कसडोल से लेखराम साहू

गुंडरदेही से जशवंत सिन्हा

दुर्ग ग्रामीण से संजीत विश्वकर्मा

पंडरिया से चमेली कुर्रे

बस्तर से जगमोहन बघेल

जगदलपुर विधानसभा सीट से नरेंद्र भवानी

आम आदमी पार्टी की दूसरी लिस्ट में 12 को टिकट

  1. प्रतापपुर से राजा राम श्याम को मिला टिकट
  2. सारंगढ़ से देव प्रशाद कोशले बनाए गए उम्मीदवार
  3. खरसिया से विजय जयसवाल को मिला मौका
  4. कोटा से पंकज जेम्स को बनाया गया उम्मीदवार
  5. बिल्हा से जसबीर सिंह को प्रत्याशी घोषित किया गया
  6. बिलासपुर से डॉ. उज्ज्वला कराड़े को मिला टिकट
  7. मस्तूरी से धरम दास भार्गव को टिकट दिया गया
  8. रायपुर ग्रामीण से तरूण वैध बनाए गए उम्मीदवार
  9. रायपुर पश्चिम से नंदन सिंह को मिला टिकट
  10. अंतागढ़ से संतराम सलाम को उम्मीदवार बनाया गया
  11. केशकाल से जुगलकिशोर बोध को मिला टिकट
  12. चित्रकोट से बोमाडा राम मंडावी को टिकट देने की घोषणा हुई
AAP Second List Of Candidates In CG: छत्तीसगढ़ चुनाव में AAP उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी , 12 उम्मीदवारों के नाम का किया ऐलान
AAP First List Of Candidates In CG Election: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023, आम आदमी पार्टी ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, जानिए किसे मिला मौका
AAP And Congress Conflict In Chhattisgarh: इंडिया गठबंधन के घटक दल आप और कांग्रेस के बीच छत्तीसगढ़ में ठनी, आम आदमी पार्टी का बघेल सरकार पर हमला

आम आदमी पार्टी की पहली लिस्ट में 10 प्रत्याशियों का ऐलान

  1. दंतेवाड़ा से बालू राम भवानी को टिकट
  2. नारायणपुर से नरेंद्र कुमार नाग को मौका
  3. अकलतरा से आनंद प्रकाश मिर्री को टिकट
  4. भानुप्रतापपुर से कोमल हुपेंडी को मैदान में उतारा
  5. कोरबा से विशाल केलकर को मिला मौका
  6. राजिम से तेजराम विद्रोही को मिला टिकट
  7. पत्थलगांव से राजाराम लकड़ा को मौका
  8. कवर्धा से खदगराज सिंह को मिला टिकट
  9. भटगांव से सुरेंद्र गुप्ता को मैदान में उतारा
  10. कुनकुरी से लेओस मिंज को मौका

रायपुर\दिल्ली: छत्तीसगढ़ विधानसभा के लिए आम आदमी पार्टी ने अब तक 33 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतार दिए हैं. इन 33 सीटों में से सिर्फ दो सीट पर महिला प्रत्याशियों को उतारा गया है. ये दो सीट पंडरिया और बिलासपुर है. पंडरिया सीट से कांग्रेस की ममता चंद्राकर विधायक हैं. भाजपा ने अभी इस सीट पर उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है. बिलासपुर विधानसभा से कांग्रेस के शैलैष पांडेय विधायक है. बीजेपी ने अमर अग्रवाल को बिलासपुर से टिकट दिया है.

आम आदमी पार्टी ने 33 सीटों पर उतारे सहमति: आम आदमी पार्टी ने 33 सीटों पर कैंडिडेट उतार दिए हैं. इससे पहले आप ने 2 अक्टूबर को दूसरी लिस्ट रिलीज की थी, जिसमें 12 प्रत्याशियों को टिकट दिया गया था. उससे पहले सितंबर के महीने में पहली सूची जारी की गई थी. जिसमें 10 सीटों पर उम्मीदवार उतारे गए थे. छत्तीसगढ़ में आगामी विधानसभा चुनाव पूरी ताकत के साथ लड़ने का फैसला आम आदमी पार्टी ने किया.

Chhattisgarh Election 2023 आदिवासी और कुर्मी समाज करेगा पंडरिया विधानसभा चुनाव का फैसला !
Chhattisgarh Congress candidates Viral list: छत्तीसगढ़ में इन विधायकों का कट सकता है टिकट !
First Phase Election Notification in Chhattisgarh: पहले चरण के लिए अधिसूचना आज, जानिए 20 सीटों का समीकरण ?

आम आदमी पार्टी की तीसरी लिस्ट में 11 नाम

बैकुंठपुर विधानसभा से आकाश जशवाल

कटघोरा विधानसभा से चंद्रकांत डिकसेना

लोरमी से मनभजन टंडन

मुंगेली से दीपक पात्रे

जैजैपुर से दुर्गालाल केवट (निषाद)

कसडोल से लेखराम साहू

गुंडरदेही से जशवंत सिन्हा

दुर्ग ग्रामीण से संजीत विश्वकर्मा

पंडरिया से चमेली कुर्रे

बस्तर से जगमोहन बघेल

जगदलपुर विधानसभा सीट से नरेंद्र भवानी

आम आदमी पार्टी की दूसरी लिस्ट में 12 को टिकट

  1. प्रतापपुर से राजा राम श्याम को मिला टिकट
  2. सारंगढ़ से देव प्रशाद कोशले बनाए गए उम्मीदवार
  3. खरसिया से विजय जयसवाल को मिला मौका
  4. कोटा से पंकज जेम्स को बनाया गया उम्मीदवार
  5. बिल्हा से जसबीर सिंह को प्रत्याशी घोषित किया गया
  6. बिलासपुर से डॉ. उज्ज्वला कराड़े को मिला टिकट
  7. मस्तूरी से धरम दास भार्गव को टिकट दिया गया
  8. रायपुर ग्रामीण से तरूण वैध बनाए गए उम्मीदवार
  9. रायपुर पश्चिम से नंदन सिंह को मिला टिकट
  10. अंतागढ़ से संतराम सलाम को उम्मीदवार बनाया गया
  11. केशकाल से जुगलकिशोर बोध को मिला टिकट
  12. चित्रकोट से बोमाडा राम मंडावी को टिकट देने की घोषणा हुई
AAP Second List Of Candidates In CG: छत्तीसगढ़ चुनाव में AAP उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी , 12 उम्मीदवारों के नाम का किया ऐलान
AAP First List Of Candidates In CG Election: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023, आम आदमी पार्टी ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, जानिए किसे मिला मौका
AAP And Congress Conflict In Chhattisgarh: इंडिया गठबंधन के घटक दल आप और कांग्रेस के बीच छत्तीसगढ़ में ठनी, आम आदमी पार्टी का बघेल सरकार पर हमला

आम आदमी पार्टी की पहली लिस्ट में 10 प्रत्याशियों का ऐलान

  1. दंतेवाड़ा से बालू राम भवानी को टिकट
  2. नारायणपुर से नरेंद्र कुमार नाग को मौका
  3. अकलतरा से आनंद प्रकाश मिर्री को टिकट
  4. भानुप्रतापपुर से कोमल हुपेंडी को मैदान में उतारा
  5. कोरबा से विशाल केलकर को मिला मौका
  6. राजिम से तेजराम विद्रोही को मिला टिकट
  7. पत्थलगांव से राजाराम लकड़ा को मौका
  8. कवर्धा से खदगराज सिंह को मिला टिकट
  9. भटगांव से सुरेंद्र गुप्ता को मैदान में उतारा
  10. कुनकुरी से लेओस मिंज को मौका
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.