रायपुर: राजधानी के गुढ़ियारी थाना इलाके (Gudiyari Police Station) के गोगांव में ट्रांसफॉर्मर की चपेट में आने से एक युवक की मौत (A young man dies due to electric shock from transformer) हो गई. इस घटना में दो भैंस की भी मौत (death of two buffaloes) हुई है. घटना के बारे में स्थायनीय लोगों ने बताया कि सोमवार की सुबह दो भैंस आपस में लड़ रही थीं. भैंस को आपस में लड़ता देख एक युवक दोनों को अलग करने का प्रयास कर रहा था. इसी दोरान वह ट्रांसफॉर्मर की चपेट में आ गया. उन्होंने बताया कि ट्रांसफॉर्मर से निकले अर्थिंग तार में करंट सप्लाई (current supply) होने के कारण घटना हुई है. घटना की सूचना पर पुलिस टीम (Police team) मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है.
घटना में 21 वर्षीय युवक प्रकाश साहू की मौत
स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना की सूचना गुढ़ियारी थाने को दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस टीम घटना की जांच में जुट गई है. पुलिस ने शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमॉर्टम (post mortem) के लिए भेज दिया है. स्थानीय लोगों के अनुसार घटना में 21 वर्षीय युवक प्रकाश साहू की मौत (death of prakash sahu) हुई है.
हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से 5 लोग झुलसे
ट्रांसफॉर्मर की चपेट में आने से युवक सहित 2 भैंस की मौत
प्रत्यक्षदर्शियों (eyewitnesses) ने पुलिस को बताया कि सुबह-सुबह भैंस को चराने के लिए खोला गया था. भैंस सड़क किनारे घूम-घूमकर घास खा रही थी. इसी दौरान दोनों भैंस आपस में लड़ने लगी. भैंसों को अलग करने आया युवक छुड़ाते-छुड़ाते सींग पकड़ लिया. इस दौरान ट्रांसफॉर्मर से प्रवाहित करंट लगने से युवक और दो भैंसों की मौत (Death of two buffaloes and a young man) मौके पर ही हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.