ETV Bharat / state

POSITIVE NEWS: 90 साल की बुजुर्ग ने कोरोना को दी मात, मेकाहारा से स्वस्थ होकर लौटी घर - chhattisgarh corona virus update

धमतरी के परेवा गांव की 90 साल की बुजुर्ग कोटाबाई कोरोना को मात देकर घर लौट चुकी हैं. रिश्तेदारों ने बताया कि 15 दिनों तक इलाज होने के बाद वे ठीक हो गईं और अब वे घर आ गई हैं. वे बिना किसी की सहायता के दैनिक कार्य स्वयं करती हैं.

90-year-old-women-fight-with-corona-virus-in-raipur
90 साल की बुजुर्ग ने कोरोना को दी मात
author img

By

Published : Nov 4, 2020, 1:08 PM IST

Updated : Nov 4, 2020, 2:26 PM IST

रायपुर: प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले प्रतिदिन बढ़ रहे हैं और लगातार संक्रमित मरीज ठीक भी हो रहे हैं. धमतरी के परेवा गांव की 90 साल की कोटाबाई पिछले महीने कोरोना पॉजिटिव आई थीं. जिसके बाद उन्हें रायपर के मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहां से इलाज के बाद वे पूरी तरह से ठीक होकर घर लौट चुकी हैं. उनके रिश्तेदार मोहन लाल ध्रुव ने बताया कि वे कुछ दिनों से खाना नहीं खा रही थीं. उन्होंने बताया कि 15 दिनों तक इलाज होने के बाद वे ठीक होकर घर आ गई हैं और बिना किसी की सहायता के दैनिक कार्य स्वयं कर रही हैं.

एक हजार से अधिक सरकारी केन्द्रों में निःशुल्क रैपिड एंटीजन टेस्ट

ठंड के मौसम में कोरोना संक्रमण बढ़ने की संभावना जताई जा रही है. ऐसा सभी विशेषज्ञ बार-बार कह रहे हैं, वहीं दिल्ली में ठंड बढ़ते ही कोरोना के केस सामने आने लगे हैं. इस वक्त सभी को सावधानी रखना और कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना बहुत जरूरी हो गया है. स्वास्थ्य विभाग ने फिर अपील की है कि किसी को भी सर्दी, खांसी, बुखार, थकान आदि लक्षण दिखें, तो वे तुरंत चिकित्सक को दिखाकर कोरोना जांच करवाएं. जल्द जांच कराने और इलाज शुरू होने से रिकवरी की संभावनाएं बढ़ जाती हैं. वर्तमान में प्रदेश में कुल 1018 शासकीय केन्द्रों (स्वास्थ्य केन्द्रों, सामुदायिक भवनों और मोबाइल टीम) में कोविड -19 की रैपिड एंटीजन जांच की जा रही है. वहीं 489 शासकीय केन्द्रों में ट्रू नॉट और 592 शासकीय केन्द्रों में RT-PCR जांच के लिए सैंपल भी लिए जा रहे हैं.

पढ़ें- कोंडागांव: अज्ञात व्यक्ति का मिला शव, जांच में कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव

छत्तीसगढ़ में बढ़ रहे कोरोना के केस

छत्तीसगढ़ में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. हर दिन एक हजार से ज्यादा नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हो रही है. इस बीच राहत की खबर ये भी है कि छत्तीसगढ़ में मरीज तेजी से स्वस्थ भी हो रहे हैं. मंगलवार को 1 हजार 724 नए पॉजिटिव केस की पहचान हुई है. इसके साथ ही छत्तीसगढ़ में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1 लाख 92 हजार 237 तक पहुंच गई है. एक्टिव केस की अगर बात करें, तो प्रदेश में कुल एक्टिव केस की संख्या 21 हजार 770 है. प्रदेश में मंगलवार को 8 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गई. प्रदेश में अब तक कोरोना से 2 हजार 266 लोगों की मौत हुई है.

रायपुर: प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले प्रतिदिन बढ़ रहे हैं और लगातार संक्रमित मरीज ठीक भी हो रहे हैं. धमतरी के परेवा गांव की 90 साल की कोटाबाई पिछले महीने कोरोना पॉजिटिव आई थीं. जिसके बाद उन्हें रायपर के मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहां से इलाज के बाद वे पूरी तरह से ठीक होकर घर लौट चुकी हैं. उनके रिश्तेदार मोहन लाल ध्रुव ने बताया कि वे कुछ दिनों से खाना नहीं खा रही थीं. उन्होंने बताया कि 15 दिनों तक इलाज होने के बाद वे ठीक होकर घर आ गई हैं और बिना किसी की सहायता के दैनिक कार्य स्वयं कर रही हैं.

एक हजार से अधिक सरकारी केन्द्रों में निःशुल्क रैपिड एंटीजन टेस्ट

ठंड के मौसम में कोरोना संक्रमण बढ़ने की संभावना जताई जा रही है. ऐसा सभी विशेषज्ञ बार-बार कह रहे हैं, वहीं दिल्ली में ठंड बढ़ते ही कोरोना के केस सामने आने लगे हैं. इस वक्त सभी को सावधानी रखना और कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना बहुत जरूरी हो गया है. स्वास्थ्य विभाग ने फिर अपील की है कि किसी को भी सर्दी, खांसी, बुखार, थकान आदि लक्षण दिखें, तो वे तुरंत चिकित्सक को दिखाकर कोरोना जांच करवाएं. जल्द जांच कराने और इलाज शुरू होने से रिकवरी की संभावनाएं बढ़ जाती हैं. वर्तमान में प्रदेश में कुल 1018 शासकीय केन्द्रों (स्वास्थ्य केन्द्रों, सामुदायिक भवनों और मोबाइल टीम) में कोविड -19 की रैपिड एंटीजन जांच की जा रही है. वहीं 489 शासकीय केन्द्रों में ट्रू नॉट और 592 शासकीय केन्द्रों में RT-PCR जांच के लिए सैंपल भी लिए जा रहे हैं.

पढ़ें- कोंडागांव: अज्ञात व्यक्ति का मिला शव, जांच में कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव

छत्तीसगढ़ में बढ़ रहे कोरोना के केस

छत्तीसगढ़ में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. हर दिन एक हजार से ज्यादा नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हो रही है. इस बीच राहत की खबर ये भी है कि छत्तीसगढ़ में मरीज तेजी से स्वस्थ भी हो रहे हैं. मंगलवार को 1 हजार 724 नए पॉजिटिव केस की पहचान हुई है. इसके साथ ही छत्तीसगढ़ में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1 लाख 92 हजार 237 तक पहुंच गई है. एक्टिव केस की अगर बात करें, तो प्रदेश में कुल एक्टिव केस की संख्या 21 हजार 770 है. प्रदेश में मंगलवार को 8 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गई. प्रदेश में अब तक कोरोना से 2 हजार 266 लोगों की मौत हुई है.

Last Updated : Nov 4, 2020, 2:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.