रायपुर: कोरोना संक्रमण के बीच राष्ट्रीय पात्रता और प्रवेश परीक्षा (NEET) दोपहर 2 बजे से शुरू हुई. इस परीक्षा के लिए छत्तीसगढ़ में 12 हजार 610 बच्चों ने रजिस्ट्रेशन किया था. जिसमें से 10 हजार 326 परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र तक पहुंचे. वहीं 2 हजार 284 बच्चे परीक्षा देने नहीं पहुंच पाए. इस परीक्षा में कुल 81.89% बच्चे शामिल हुए.
कोरोना संक्रमण को देखते हुए सभी बच्चों को सैनिटाइजर रखना अनिवार्य था. इसके अलावा मास्क पहनना भी अनिवार्य कर दिया गया है. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बच्चों ने परीक्षा दी है. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो सके और बच्चे कम से कम एक दूसरे के संपर्क में आए इसको देखते हुए केंद्रों की संख्या बढ़ाई गई थी.
पढ़ें-कोरोना संकट के बीच परीक्षा केंद्रों पर एहतियात के साथ देशभर में नीट का आयोजन
स्टूडेंट्स ने कहा सरल था पेपर
परीक्षा देने आई कनीज आयशा ने बताया कि उनका पेपर बहुत अच्छा रहा. छात्रा ने बताया कि बायो, फिजिक्स और केमिस्ट्री पेपर सब कुछ अच्छा गया है. वहीं गौतमी चौहान ने बताया कि उनको फिजिक्स थोड़ा कठिन लगा. उन्होंने जिस किताब से पढ़ाई की थी उससे प्रश्न नहीं आए हैं, जिसके कारण उन्हें काफी दिक्कत भी हुई, लेकिन रिजल्ट बेहतर आयेगा.