रायपुर: अच्छे कोयले की जगह घटिया गुणवत्ता का कोयला मिलाकर पावर प्लांट में सप्लाई करने वाले गैंग पर पुलिस ने कार्रवाई की है. उरला और खमतराई थाना पुलिस ने संयुक्त टीम बनाकर सरफराज के यार्ड में दबिश देकर 8 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. साथ ही 4 कोयले से भरे ट्रकों को भी जब्त किया गया है. मुखबीर से मिली सूचना और एसएसपी अजय यादव के निर्देश पर कार्रवाई की गई है.
पढ़ें: वादे की ओर भूपेश सरकार के कदम, चिटफंड कंपनी की संपत्ती कुर्क, निवेशकों को करोड़ों का भुगतान
राजधानी रायपुर से सटे बिरगांव नगर निगम के उरला थाना क्षेत्र में पुलिस को मुखबीर से कोयले की हेरा-फेरी को लेकर सूचना मिली थी. पावर प्लांट के लिए विशाखापट्टनम से करीब 125 टन कोयला 4 ट्रक में भर कर लाया जा रहा था.जिसकी कीमत करीब 7 लाख रूपए है. जिसे ट्रक चालकों और मेटल पार्क स्थित सरफराज के यार्ड में वाहन से भरा अच्छी क्वालिटी के कोयला का गबन कर उसमें खराब क्वालिटी के कोयला मिलाकर कंपनी को धोखा देने के लिए रखा गया था.
आरोपी किए गए गिरफ्तार
मुखबिर की सूचना को रायपुर एसएसपी अजय यादव ने गंभीरता से लेते हुए, उरला पुलिस और खमतराई पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर सरफराज के ठिकाने पर दबिश दी और करीब 7 लाख का कोयला जब्त किया है. पुलिस ने यार्ड में काम करने वाले अरविंद कुमार मरकाम , विनोद कुमार ध्रुव , जेसीबी चालाक दीपक कुमार , प्रदीप शर्मा , दुबराज सिंह , इंद्रपाल सिंह , विनोद कुमार मरकाम को भी गिरफ्तार किया है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.