ETV Bharat / state

बड़ी कार्रवाई : प्रमोटेड 6 पुलिसकर्मियों का हुआ डिमोशन

दस्तावेजों की जांच के बाद गड़बड़ी मिलने पर 6 पुलिसकर्मियों का डिमोशन किया गया है.

DGP
author img

By

Published : Oct 10, 2019, 10:09 AM IST

Updated : Oct 10, 2019, 11:37 AM IST

रायपुर: दस्तावेजों की जांच के बाद गड़बड़ी पाए जाने पर 6 पुलिसकर्मियों का डिमोशन किया गया है. मामले में PHQ में क्रम से पूर्व पदोन्नत पुलिसकर्मियों के दस्तावेजों की जांच की गई. जांच के लिए विशेष समिति गठित की गई थी. इसमें एक SI, एक ASI सहित 4 हवलदारों के दस्तावेजों में गड़बड़ी पाई गई. इसके बाद उन पुलिसकर्मियों का डिमोशन कर दिया गया है. इसके आदेश DGP की ओर से जारी किए गए हैं.

प्रमोटेड 6 पुलिसकर्मियों का हुआ डिमोशन

इन पुलिसकर्मियों का हुआ डिमोशन

  • SI अम्बरीश शर्मा का ASI के पद पर डिमोशन किया गया.
    आदेश
    आदेश
  • ASI अंगनपल्ली गणपत राव को वापस हवलदार बनाने के आदेश जारी किया गया.
    आदेश
    आदेश
  • हवलदार रंजीत पिल्ले को वापस आरक्षक बनाया गया.
  • हवलदार अतुलेश राय और राकेश जाट समेत अवधेश यादव को आरक्षक बनाने आदेश जारी हुए हैं.

रायपुर: दस्तावेजों की जांच के बाद गड़बड़ी पाए जाने पर 6 पुलिसकर्मियों का डिमोशन किया गया है. मामले में PHQ में क्रम से पूर्व पदोन्नत पुलिसकर्मियों के दस्तावेजों की जांच की गई. जांच के लिए विशेष समिति गठित की गई थी. इसमें एक SI, एक ASI सहित 4 हवलदारों के दस्तावेजों में गड़बड़ी पाई गई. इसके बाद उन पुलिसकर्मियों का डिमोशन कर दिया गया है. इसके आदेश DGP की ओर से जारी किए गए हैं.

प्रमोटेड 6 पुलिसकर्मियों का हुआ डिमोशन

इन पुलिसकर्मियों का हुआ डिमोशन

  • SI अम्बरीश शर्मा का ASI के पद पर डिमोशन किया गया.
    आदेश
    आदेश
  • ASI अंगनपल्ली गणपत राव को वापस हवलदार बनाने के आदेश जारी किया गया.
    आदेश
    आदेश
  • हवलदार रंजीत पिल्ले को वापस आरक्षक बनाया गया.
  • हवलदार अतुलेश राय और राकेश जाट समेत अवधेश यादव को आरक्षक बनाने आदेश जारी हुए हैं.
Intro:रायपुर

PHQ में क्रम से पूर्व पदोन्नत पुलिसकर्मियों के दस्तावेजो की जांच का मामला

जांच के लिए गठित की गई थी समिति

समिति ने 1SI,1 ASI और 4 हवलदारो के दस्तावेज में पाई गड़बड़ी

सभी पुलिस कर्मियों का किया गया डिमोशन....

SI अम्बरीश शर्मा का ASI के पद पर डिमोशन....

ASI अंगनपल्ली गणपत राव को वापस हवलदार बनाने के जारी किये आदेश....

हवालदार रंजीत पिल्ले को वापस बनाया आरक्षक....

हवलदार अतुलेश राय और राकेश जाट समेत अवधेश यादव को आरक्षक बनाने के आदेश जारी....

DGP ने जारी किए आदेश...

नोट डीजीपी का फाइल फुटेज इस्तेमाल किया जा सकता हैBody:NoConclusion:
Last Updated : Oct 10, 2019, 11:37 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.