ETV Bharat / state

रायपुर: नहीं थम रहा कोरोना का कहर, फिर मिले 6 नए पॉजिटिव मरीज - छत्तीसगढ़ न्यूज

तिल्दा ब्लॉक के घीवरा गांव में एक ही परिवार के चार सदस्य और एक अन्य कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. वहीं नेवरा में बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की एक महिला कर्मचारी भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

6-patients-found-corona-positive-in-tilda-block-of-raipur
कोरोना का कहर
author img

By

Published : Jun 18, 2020, 2:18 AM IST

Updated : Jun 18, 2020, 12:25 PM IST

रायपुर: नेवरा में बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की एक महिला कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. तिल्दा के बीएमओ डॉ. आशीष सिन्हा ने इस बात की पुष्टि की है. महिला तिल्दा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ है. कोरोना वायरस के लक्षण पाए जाने पर 12 जून को उसका सैंपल लेकर रायपुर भेजा गया था, जिसके बाद बुधवार दोपहर को उसकी रिपोर्ट आई, जिसमें महिला कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है.

बता दें कि 12 जून को सैंपल लिए जाने के बाद उसे होम क्वॉरेंटाइन में भेज दिया गया था, तब से वह अपने घर मोवा में होम क्वॉरेंटाइन थी. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे अस्पताल में भर्ती किए जाने की प्रकिया चल रही है. जानकारी के मुताबिक तिल्दा ब्लॉक में अब कोरोना मरीजों की संख्या 7 हो गई है. इसके पहले सुंगेरा, तिल्दा वार्ड-17, तुलसी-नेवरा, किरना, खरोरा, केसला और छिड़िया गांव में एक-एक मरीज पाए जा चुके हैं. वहीं धरसींवा में भी एक परिवार के 4 सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिससे तिल्दा क्षेत्र में हड़कंप मच गया है.

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री कोरोना संक्रमित, मोदी-शाह, केजरीवाल सहित कई हस्तियों को खतरा

दंपति समेत दो बच्चे कोरोना पॉजिटिव

तिल्दा ब्लॉक के घीवरा गांव में एक ही परिवार के चार सदस्य और एक अन्य कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. यह महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश से आए मजदूर हैं, जिन्हें क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया था. यहां जांच के दौरान एक परिवार के चार सदस्यों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, जिसमें दंपति के साथ दो बच्चे भी कोरोना पॉजिटिव हैं, जिन्हें इलाज के लिए माना अस्पताल भेज दिया गया है. इस बात की तिल्दा बीएमओ एके सिन्हा ने जानकारी दी है.

स्टेट बार काउंसिल के अध्यक्ष ने महाधिवक्ता पर लगाए गंभीर आरोप

बीएमओ डॉ. आशीष सिन्हा ने की मरीजों की पुष्टि

महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश से आए मजदूरों को क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया था. यहां चेकिंग के दौरान एक परिवार के चार सदस्यों को करोना पॉजिटिव पाया गया. इनमें पति-पत्नी और दो बच्चे हैं. तिल्दा नेवरा शहर में बुधवार को कोरोना संक्रमण का एक और मामला सामने आया है. स्वास्थ्य विभाग की एक महिला कर्मचारी संक्रमित पाई गई है. तिल्दा के बीएमओ डॉ. आशीष सिन्हा ने इन सबकी पुष्टि की है.

रायपुर: नेवरा में बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की एक महिला कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. तिल्दा के बीएमओ डॉ. आशीष सिन्हा ने इस बात की पुष्टि की है. महिला तिल्दा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ है. कोरोना वायरस के लक्षण पाए जाने पर 12 जून को उसका सैंपल लेकर रायपुर भेजा गया था, जिसके बाद बुधवार दोपहर को उसकी रिपोर्ट आई, जिसमें महिला कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है.

बता दें कि 12 जून को सैंपल लिए जाने के बाद उसे होम क्वॉरेंटाइन में भेज दिया गया था, तब से वह अपने घर मोवा में होम क्वॉरेंटाइन थी. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे अस्पताल में भर्ती किए जाने की प्रकिया चल रही है. जानकारी के मुताबिक तिल्दा ब्लॉक में अब कोरोना मरीजों की संख्या 7 हो गई है. इसके पहले सुंगेरा, तिल्दा वार्ड-17, तुलसी-नेवरा, किरना, खरोरा, केसला और छिड़िया गांव में एक-एक मरीज पाए जा चुके हैं. वहीं धरसींवा में भी एक परिवार के 4 सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिससे तिल्दा क्षेत्र में हड़कंप मच गया है.

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री कोरोना संक्रमित, मोदी-शाह, केजरीवाल सहित कई हस्तियों को खतरा

दंपति समेत दो बच्चे कोरोना पॉजिटिव

तिल्दा ब्लॉक के घीवरा गांव में एक ही परिवार के चार सदस्य और एक अन्य कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. यह महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश से आए मजदूर हैं, जिन्हें क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया था. यहां जांच के दौरान एक परिवार के चार सदस्यों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, जिसमें दंपति के साथ दो बच्चे भी कोरोना पॉजिटिव हैं, जिन्हें इलाज के लिए माना अस्पताल भेज दिया गया है. इस बात की तिल्दा बीएमओ एके सिन्हा ने जानकारी दी है.

स्टेट बार काउंसिल के अध्यक्ष ने महाधिवक्ता पर लगाए गंभीर आरोप

बीएमओ डॉ. आशीष सिन्हा ने की मरीजों की पुष्टि

महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश से आए मजदूरों को क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया था. यहां चेकिंग के दौरान एक परिवार के चार सदस्यों को करोना पॉजिटिव पाया गया. इनमें पति-पत्नी और दो बच्चे हैं. तिल्दा नेवरा शहर में बुधवार को कोरोना संक्रमण का एक और मामला सामने आया है. स्वास्थ्य विभाग की एक महिला कर्मचारी संक्रमित पाई गई है. तिल्दा के बीएमओ डॉ. आशीष सिन्हा ने इन सबकी पुष्टि की है.

Last Updated : Jun 18, 2020, 12:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.