रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्रीमंडल और कैबिनेट के चार मंत्री राज्यपाल अनुसुइया उइके से मिलने राजभवन पहुंचे. सरकार की ओर से कैबिनेट मंत्री रविंद्र चौबे, वन मंत्री मोहम्मद अकबर, नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया और उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल राज्यपाल से मिलने पहुंचे थे.
पढ़ें: चौबे के 'किसान सम्मान निधि' वाले बयान पर बीजेपी का तंज
'विश्वविद्यालयों में संशोधन विधेयक पारित करने को लेकर भेंट'
घंटों चली मुलाकात के बाद कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. हालांकि इस मुलाकात के बाद कैबिनेट मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि महामहिम राज्यपाल से सौजन्य भेंट करने पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि प्रदेश के विकास को लेकर उनसे चर्चा हुई. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि पिछले बजट सत्र में विश्वविद्यालयों में संशोधन विधेयक सदन में पारित किए गए थे. जो महामहिम राज्यपाल के दफ्तर में आगे नहीं बढ़ पा रहा थे और लंबित चल रहा था. जिसे लेकर राज्यपाल से आग्रह करने पहुंचे थे. विश्वविद्यालय की ओर से महाविद्यालय के ग्रांट का चयन, कुलपति और तमाम विषय होते हैं. जिसपर भी महामहिम की अनुशंसा जरूरी होती है, क्योंकि वह तमाम विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति भी हैं, इसे लेकर उनसे आग्रह करने आए थे. चौबे ने कहा कि कोरोना के कारण प्रदेश की कई योजनाएं लंबित पड़ी हैं.
पढ़ें: SPECIAL: छत्तीसगढ़ में जुबानी जंग तेज, पक्ष-विपक्ष एक-दूसरे पर बरसे
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से प्रदेश के तमाम विश्वविद्यालयों में कई तरह के नियमों में बदलाव करते हुए भर्ती प्रक्रिया और अन्य तरह के कई बदलाव के लिए निर्णय लिए गए हैं. इसे लेकर मुहर कुलाधिपति होने के चलते राजभवन से लगना बाकी है. ये मुलाकात इसी को लेकर काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है.