ETV Bharat / state

WEATHER UPDATE: छत्तीसगढ़ में आज कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश की संभावना

छत्तीसगढ़ में शनिवार को कई जिलों में बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. वहीं कई स्थानों पर गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है.

author img

By

Published : Jul 4, 2020, 2:06 PM IST

weather update
मौसम अपडेट

रायपुर: आज भी प्रदेश के कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है. वहीं एक-दो स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने और भारी बारिश की संभावना भी मौसम विभाग ने जताई है. शुक्रवार की शाम को राजधानी में झमाझम बारिश हुई थी, जिसके बाद लोगों को गर्मी और उमस से कुछ हद तक राहत मिली थी. इसके बाद फिर से गर्मी और उमस का अहसास होने लगा है.

कई जगहों पर बारिश की संभावना
राजधानी में पिछले 10 दिनों से बारिश नहीं हुई थी, जिसके बाद शुक्रवार की शाम यहां हुई झमाझम बारिश से लोगों को कुछ देर के लिए गर्मी और उमस से राहत जरूर मिली. शनिवार सुबह से ही बादल छाए हुए हैं, लेकिन बारिश नहीं हो रही है, जिसकी वजह से फिर एक बार गर्मी और उमस का सामना करना पड़ रहा है.

पढ़ें- बलौदाबाजार: शंकर वार्ड की निचली बस्तियां हुई जलमग्न, घरों में घुसा नालियों का गंदा पानी

मानसून द्रोणिका गंगानगर, नारनौल, ग्वालियर, सीधी, डाल्टनगंज और दीघा होते हुए दक्षिण-पूर्व दिशा की ओर उत्तर बंगाल की खाड़ी तक मध्य समुद्र तल पर स्थित है. एक विंडशियर जोन 16 डिग्री उत्तर में 3.6 किलोमीटर और 5.8 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है. एक चक्रीय चक्रवाती घेरा पूर्वी उत्तर प्रदेश और उसके आसपास 1.5 किलोमीटर और 3.1 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है. पूर्वी उत्तर प्रदेश से विदर्भ तक द्रोणिका 1.5 किलोमीटर और 3.1 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है, जिसके प्रभाव से आज प्रदेश के अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने और गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना जताई गई है.

रायपुर: आज भी प्रदेश के कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है. वहीं एक-दो स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने और भारी बारिश की संभावना भी मौसम विभाग ने जताई है. शुक्रवार की शाम को राजधानी में झमाझम बारिश हुई थी, जिसके बाद लोगों को गर्मी और उमस से कुछ हद तक राहत मिली थी. इसके बाद फिर से गर्मी और उमस का अहसास होने लगा है.

कई जगहों पर बारिश की संभावना
राजधानी में पिछले 10 दिनों से बारिश नहीं हुई थी, जिसके बाद शुक्रवार की शाम यहां हुई झमाझम बारिश से लोगों को कुछ देर के लिए गर्मी और उमस से राहत जरूर मिली. शनिवार सुबह से ही बादल छाए हुए हैं, लेकिन बारिश नहीं हो रही है, जिसकी वजह से फिर एक बार गर्मी और उमस का सामना करना पड़ रहा है.

पढ़ें- बलौदाबाजार: शंकर वार्ड की निचली बस्तियां हुई जलमग्न, घरों में घुसा नालियों का गंदा पानी

मानसून द्रोणिका गंगानगर, नारनौल, ग्वालियर, सीधी, डाल्टनगंज और दीघा होते हुए दक्षिण-पूर्व दिशा की ओर उत्तर बंगाल की खाड़ी तक मध्य समुद्र तल पर स्थित है. एक विंडशियर जोन 16 डिग्री उत्तर में 3.6 किलोमीटर और 5.8 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है. एक चक्रीय चक्रवाती घेरा पूर्वी उत्तर प्रदेश और उसके आसपास 1.5 किलोमीटर और 3.1 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है. पूर्वी उत्तर प्रदेश से विदर्भ तक द्रोणिका 1.5 किलोमीटर और 3.1 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है, जिसके प्रभाव से आज प्रदेश के अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने और गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना जताई गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.