ETV Bharat / state

रायपुर: ग्रामीणों ने सैकड़ों मवेशिओं को बनाया बंधक, 4 की मौत के बाद हुआ खुलासा - animal rescue team

ग्रामीणों ने गांव में बने राष्ट्रीय प्रोद्यौगिकी संस्थान के आवासीय निर्माण स्थल पर कई मवेशियों को बंधक बनाकर रखा था. जिसकी वजह से 4 मवेशियों की मौत हो गई है.

ग्रामीणों ने मवेशियों को बनाया बंधक
author img

By

Published : Nov 8, 2019, 5:06 PM IST

रायपुर: अभनपुर में भरेगाभाठा में ग्रामीणों पर 300 से अधिक मवेशियों को बंधक बनाने का आरोप है. जिसकी वजह से 4 मवेशियों की मौत हो गई है. जबकि कई मवेशियों का भूख और प्यास से बुरा हाल है.

ग्रामीणों ने गांव में बने राष्ट्रीय प्रोद्योगिकी संस्थान के आवासीय निर्माण स्थल में मवेशियों को बंधक बनाकर रखा था. साथ ही वहां मवेशियों के लिए चारे और पानी की कोई व्यवस्था नहीं थी.

5 माह से बंधक
जानकारी के मुताबिक, ग्रामीण पिछले 5 महीने से मवेशियों को यहां अव्यवस्थित तरीके से रख रहे थे. जिससे यहां करीब 300 से अधिक मवेशी जमा हो गए. चारे और पानी की व्यवस्था नहीं होने की वजह से मवेशियों की हालात और खराब होती चली गई.

तीन मवेशियों की हालत नाजुक
मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने तीन मवेशियों को पशु अस्पातल में भर्ती कराया है. जहां उनका इलाज जारी है.

3 पशुओं के मिले कंकाल
जानकारी के अनुसार, मौके पर 4 मवेशियों के शव के साथ 3 मवेशियों के कंकाल भी मिले हैं.

पढ़ें: प्रशासन की अनदेखी के बाद विधायक ने उठाया सफाई का बीड़ा

हरकत में प्रशासन
मामले की जानकारी मिलते ही अभनपुर SDM सूरज साहू, जनपद पंचायत CEO शीतल बंसल और अन्य विभाग के आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर मामले का जायजा लिया है. वहीं पंचायत सचिव ने इस संबंध में जानकारी नहीं होने की बात कही है.

रायपुर: अभनपुर में भरेगाभाठा में ग्रामीणों पर 300 से अधिक मवेशियों को बंधक बनाने का आरोप है. जिसकी वजह से 4 मवेशियों की मौत हो गई है. जबकि कई मवेशियों का भूख और प्यास से बुरा हाल है.

ग्रामीणों ने गांव में बने राष्ट्रीय प्रोद्योगिकी संस्थान के आवासीय निर्माण स्थल में मवेशियों को बंधक बनाकर रखा था. साथ ही वहां मवेशियों के लिए चारे और पानी की कोई व्यवस्था नहीं थी.

5 माह से बंधक
जानकारी के मुताबिक, ग्रामीण पिछले 5 महीने से मवेशियों को यहां अव्यवस्थित तरीके से रख रहे थे. जिससे यहां करीब 300 से अधिक मवेशी जमा हो गए. चारे और पानी की व्यवस्था नहीं होने की वजह से मवेशियों की हालात और खराब होती चली गई.

तीन मवेशियों की हालत नाजुक
मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने तीन मवेशियों को पशु अस्पातल में भर्ती कराया है. जहां उनका इलाज जारी है.

3 पशुओं के मिले कंकाल
जानकारी के अनुसार, मौके पर 4 मवेशियों के शव के साथ 3 मवेशियों के कंकाल भी मिले हैं.

पढ़ें: प्रशासन की अनदेखी के बाद विधायक ने उठाया सफाई का बीड़ा

हरकत में प्रशासन
मामले की जानकारी मिलते ही अभनपुर SDM सूरज साहू, जनपद पंचायत CEO शीतल बंसल और अन्य विभाग के आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर मामले का जायजा लिया है. वहीं पंचायत सचिव ने इस संबंध में जानकारी नहीं होने की बात कही है.

Intro:दीपक वर्मा अभनपुर
स्लग--गायो की मौत
एंकर---अभनपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत भरेगाभाठा के ग्रामीणों द्वारा ग्राम में बने राष्ट्रीय प्रोद्योगिकी संस्थान रायपुर द्वारा आवासीय निर्माण स्थल में महज पांच माह से पशुओं को बंधक बनाकर डाला जाता रहा है साथ ही मौका स्थल पर देखा गया कि स्थल में गायों के लिए चारे की व्यवस्था भी नही किये गए थे पानी भी नही रखे है साथ ही छाया की कोई व्यवस्था रही है। और बिना चारो के गायो को रखा गया था. मौका स्थल पर चार गायो की मौत हो चुकी है साथ ही तीन गायो के स्थल पर कंकाल मिले है और कमजोर हालात में रहे गायो को रायपुर से पशु रेस्क्यू टीम द्वारा तीन गायो को रायपुर पशु औषधालय ले जाया गया लोगो ने बताया कि महज 300 गाये बंधक बनाकर रखे गयेथे जिसमे आज ऐसी चार गायो की मौत हुई...अभनपुर राजस्व एसडीएम सूरज साहू ने बताया कि इस सम्बन्ध मे जानकारी मिली की ग्राम भरेगा भाठा में आकस्मिक गायो की मौत हो रहीहै मौका स्थल पर आकर विभागीय अधिकारियों को सूचना दिया गया और कमजोर रही गायो को रायपुर लेजाया गया...वही ग्राम पंचायत सचिव ने इस सम्बद्ध में जानकारी न होने की बात कही इस घटना से ग्रामीणों में हडकम्प मचा हुआ है और इसकी जानकारी पर ब्लाक स्तर के अभनपुर एसडीएम सूरज साहू,जनपद पंचायत सीईओ सुश्री शीतल बंसल,व अन्य विभाग के आला अधिकारीयो को उओअस्थिति रही।
बाइट 01 कन्हैया लाल कुर्रे सचिव ग्राम पंचायत भरेगा भाठा
बाइट 02 सूरज साहू राजस्व एसडीएम अभनपुरBody:अब देखना है कि क्षेत्र में इस तरह सरकार द्वारा चलाई जा रही नरवा,गरवा, घुरवा और बारी की संवर्धन के लिए मुहिम कितना कारगर हो रहा है इससे ही भापा जा सकता है ,जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के चलते सरकार की योजना विफल होते नजर आ रही है या यूं कहा जा सकता है कि जनप्रतिनिधियों द्वारा इसे विफल किये जा रहेहैConclusion:अब देखना है कि इस मौत पर अधिकारीद्वारा जांच कर दोषियों पर क्या कार्यवाही करते है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.