रायपुर: राजधानी में सोमवार को कांग्रेस के पूर्व पार्षद के भतीजे की हत्या मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पैसे के लेनदेन के चलते हत्या की गई.
तीन दोस्तों ने मिलकर की थी हत्या
खमतराई पुलिस ने बताया कि युवक जतिन रॉय की हत्या के मामले में उसके दोस्त प्रदीप नायक, सुजीत टांडी और वेंकट दिवाकर को गिरफ्तार किया गया है. प्रदीप नायक ने भनपुरी स्थित अपने घर पर जतिन की हत्या की थी. इस दौरान सुजीत भी वहां मौजूद था. इसके बाद मृतक के शव को ट्रॉली में भरकर खम्हारडीह थाना इलाके में लाकर फेंक दिया गया.
रायपुर: सूटकेस में मिली कांग्रेस नेता के भतीजे की लाश
पैसों की लेनेदेन की वजह से हुई हत्या
पूरा मामला पैसों के लेनदेन से जुड़ा है. आरोपियों ने बताया कि जतिन को 20 हजार रुपए और प्रदीप को 10 हजार रुपए की जरूरत थी, इसलिए प्रदीप ने बाइक को किसी अन्य व्यक्ति के पास गिरवी रख दिया था. बाइक को गिरवी रखने के बाद मिले पैसों को प्रदीप ने जतिन को दिया था. जतिन ने 5 दिनों में रुपए लौटाने की बात कही थी. 9 फरवरी को जतिन शराब लेकर प्रदीप के पास पहुंचा और दोनों ने जमकर शराब पी. उसके बाद उसने जतिन का गला घोंटकर उसे मौत के घाट उतार दिया.