रायपुर : राजधानी रायपुर के डीडी नगर थाना क्षेत्र में सुबह बाइक सवार 2 बदमाशों ने 26 लाख 50 हजार रुपए लूट को अंजाम दिया. बदमाशों ने खुद को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताते हुए व्यापारी से रुपए लूट लिए. जिसकी शिकायत पीड़ित ने पुलिस से की है.
घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने आसपास लगे CCTV फुटेज को खंगालना शुरू कर दिया है. घटना नंदन स्टील रोलिंग मिल के सुपरवाइजर धीरेंद्र मिश्रा के साथ घटी. सुपरवाइजर मिल के समता कॉलोनी ऑफिस से 26 लाख 50 हजार रुपए लेकर अपने मालिक अशोक अग्रवाल के घर भाटागांव जा रहा था. इसी बीच दो अज्ञात लुटेरों ने उन्हें रास्ते में रोककर खुद को क्राइम ब्रांच का अफसर बताते हुए रुपये लिए और क्राइम ब्रांच के दफ्तर आकर रुपये ले जाने की बात कहकर फरार हो गए.
पढ़ें : राजधानी में व्यापारी से 26 लाख की लूट, गृहमंत्री ने दिया चौंकाने वाला बयान
डीडी नगर पुलिस, CSP पुरानी बस्ती और गंज के साथ ही सिटी एडिशनल एसपी प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के साथ पुलिस के आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर सर्चिंग की, लेकिन पुलिस के हाथ अब तक कोई सुराग नहीं लगा है. वहीं पुलिस का कहना है कि क्राइम ब्रांच के अधिकारी बनकर इसके पहले भी ठगी की घटना हो चुकी है पुलिस ने सीमावर्ती जिलों में भी नाकेबंदी कर दी है.