ETV Bharat / state

रविशंकर विश्वविद्यालय के 25वें दीक्षांत समारोह में 67 छात्रों को मिला 137 गोल्ड मेडल

पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय का 25वां दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया. कार्यक्रम में राज्यपाल अनुसुइया उइके, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित अन्य मंत्रिमंडल सदस्य शामिल हुए.

25th Convocation
25वां दीक्षांत समारोह
author img

By

Published : Feb 26, 2020, 12:36 PM IST

Updated : Feb 26, 2020, 3:34 PM IST

रायपुर : पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय का 25वां दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया. कार्यक्रम की मुख्य अतिथि राज्यपाल अनुसुइया उइके रहीं.

25वां दीक्षांत समारोह

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कार्यक्रम की अध्यक्षयता की. दीक्षांत समारोह में 67 छात्रों को 137 गोल्ड मेडल दिए गए. 152 छात्रों को पीएचडी की डिग्री दी गई. कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ साहित्यकार अशोक वाजपेयी ने व्याख्यान दिया.

सीएम ने कहा कि राज्यपाल ने उच्च शिक्षा के क्षेत्र में काम किया है. इसका लाभ छत्तीसगढ़ को भी मिलेगा. सभी छात्रों को बधाई. रोजगार और व्यवसाय में जहां हम लगेगा, वहां सामाजिक जिम्मेदारी भी निभाएं. छत्तीसगढ़ को नए ढंग से गढ़ने में भी आप लोग अपनी भूमिका निभाएं. छत्तीसगढ़ में जो काम पंडवानी और पंथी के माध्यम से पूरे देश में छत्तीसगढ़ को पहचान मिली. सीएम बघेल ने छात्राओं की व्हाट्सएप यूनिवर्सिटी से दूर रहने की नसीहत दी.

सीएम ने कहा कि आप सभी रविशंकर यूनिवर्सिटी में पढ़ते हैं, लेकिन व्हाट्सएप यूनिवर्सिटी से थोड़ा बचने की जरूरत है. फेसबुक, व्हाट्सएप के जरिए आपको क्या परोसा जा रहा है, इस पर ध्यान दें.
राज्यपाल अनुसुइया उइके ने कहा कि युवा वर्ग से मेरी अपेक्षा है कि अपने नैतिक मूल्यों को भी अच्छे से सीखें. जहां से हम आगे बढ़े हैं, हमेशा हमें अपने मूल्यों का ध्यान रखना चाहिए. सभी छात्रों को बधाई. सभी आगे बढ़े और अच्छा काम करें.

पढ़े:सीएम ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ नोटिस जारी

दीक्षांत समारोह में मंत्री उमेश पटेल भी शामिल हुए.

रायपुर : पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय का 25वां दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया. कार्यक्रम की मुख्य अतिथि राज्यपाल अनुसुइया उइके रहीं.

25वां दीक्षांत समारोह

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कार्यक्रम की अध्यक्षयता की. दीक्षांत समारोह में 67 छात्रों को 137 गोल्ड मेडल दिए गए. 152 छात्रों को पीएचडी की डिग्री दी गई. कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ साहित्यकार अशोक वाजपेयी ने व्याख्यान दिया.

सीएम ने कहा कि राज्यपाल ने उच्च शिक्षा के क्षेत्र में काम किया है. इसका लाभ छत्तीसगढ़ को भी मिलेगा. सभी छात्रों को बधाई. रोजगार और व्यवसाय में जहां हम लगेगा, वहां सामाजिक जिम्मेदारी भी निभाएं. छत्तीसगढ़ को नए ढंग से गढ़ने में भी आप लोग अपनी भूमिका निभाएं. छत्तीसगढ़ में जो काम पंडवानी और पंथी के माध्यम से पूरे देश में छत्तीसगढ़ को पहचान मिली. सीएम बघेल ने छात्राओं की व्हाट्सएप यूनिवर्सिटी से दूर रहने की नसीहत दी.

सीएम ने कहा कि आप सभी रविशंकर यूनिवर्सिटी में पढ़ते हैं, लेकिन व्हाट्सएप यूनिवर्सिटी से थोड़ा बचने की जरूरत है. फेसबुक, व्हाट्सएप के जरिए आपको क्या परोसा जा रहा है, इस पर ध्यान दें.
राज्यपाल अनुसुइया उइके ने कहा कि युवा वर्ग से मेरी अपेक्षा है कि अपने नैतिक मूल्यों को भी अच्छे से सीखें. जहां से हम आगे बढ़े हैं, हमेशा हमें अपने मूल्यों का ध्यान रखना चाहिए. सभी छात्रों को बधाई. सभी आगे बढ़े और अच्छा काम करें.

पढ़े:सीएम ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ नोटिस जारी

दीक्षांत समारोह में मंत्री उमेश पटेल भी शामिल हुए.

Last Updated : Feb 26, 2020, 3:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.