ETV Bharat / state

धान बिक्री के लिए 21 लाख 47 हजार किसानों का हुआ पंजीयन, देखिए 102 नए धान खरीदी केंद्रों की सूची

राज्य में धान खरीदी शुरू होने वाली है. इस साल 102 नए धान खरीदी केंद्र शामिल किए गए हैं. इसके अलावा 2 लाख 45 हजार नए किसानों के साथ कुल 21 लाख 47 हजार किसानों ने धान बिक्री के लिए पंजीयन कराया है.

21 lakh 47 thousand farmers registered
102 नए धान खरीदी केंद्रों की सूची
author img

By

Published : Nov 21, 2020, 3:07 AM IST

रायपुर: राज्य में अब पंजीकृत किसानों की संख्या 19 लाख से बढ़कर 21 लाख 47 हजार हो गई है. इस साल 2 लाख 45 हजार नए किसान पंजीकृत किसानों की सूची में शामिल हुए हैं. जिन्होंने इस साल धान बेचने के लिए पंजीयन कराया है. इसके लिए राज्य शासन ने 103 नए धान खरीदी केंद्र खोलने की स्वीकृति दी है. इन नवीन धान खरीदी केंद्रों के खुलने से किसानों को सहूलियत होगी. उन्हें अपनी उपज बेचने के लिए ज्यादा दूर नहीं जाना होगा. नवीन धान खरीदी केन्द्रों में 1 दिसंबर से धान खरीदी शुरू किए जाने की तैयारियां की जा रही है.

कहां-कहां खुले नए धान खरीदी केंद्र

किसानों की बढ़ी हुई संख्या को देखते हुए सरकार ने भी धान खरीदी केंद्रों को बढ़ाने का फैसला लिया. ताकि खरीदी के दौरान किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े. खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की ओर से नवीन धान उपार्जन केंद्र खोलने की अनुमति के लिए जारी आदेश के अनुसार इन नए जगहों पर केंद्र होंगे.

  • रायपुर जिले के ग्राम निलजा, पारागांव और ग्राम देवरी-परसकोल
  • राजनांदगांव जिले के ग्राम कररेगांव, कोडेकसा, गातापार, रंगकतेरा, चारभाठा और भोजटोला.
  • दुर्ग जिले के ग्राम कचांदुर और नंदिनीखुदनी.
  • सरगुजा जिले के ग्राम पहुपुटरा, रामपुर, पटेवा और खडगवां.
  • कोरबा जिले के ग्राम सुमेधा, दादरखुर्द, लबेद, नोंदीरा, निरधी, करईनारा.
  • कोरिया जिले के ग्राम बड़ेकलुआ, तरगवां, कुवारपुर, रामगढ़, बंजी, कौड़ीमार्ग.
  • गौरेला-पेंड्रा-मरवाही के ग्राम तेंदुमुड़ा, तरईगांव.
  • सूरजपुर जिले के ग्राम रामानुजनगर, सिरसी.
  • बलरामपुर-रामानुजगंज के ग्राम भौरमाल, भेण्डरी, परसा.
  • जशपुर जिले के ग्राम आस्ता, जामझोर, गंजियाडीह, गोरीया.
  • रायगढ़ जिले के ग्राम लिन्धरा, बीजकोट, पोड़ीछाल.
  • बिलासपुर जिले के ग्राम टाणा, रानीगांव, जुनवानी, कौवाटाल.
  • जांजगीर-चांपा जिले के ग्राम जमगहन, सल्ली, कोनारगढ़, अमलिपाली, भड़ेसर, जमड़ी, रोकदा.
  • महासमुंद जिले के ग्राम पंचायत टेमरी, बढ़गांव, बम्हनी, सिरको, घोंचापाली, बढ़गांव, किशनपुर.
  • गरियाबंद जिले के ग्राम श्यामनगर, गुजरा, खोकसरा.
  • बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के ग्राम पचरि, बल्दाकछार, सलौनी, कोनी, केसला.
  • बालोद जिले के ग्राम दरबारी, नावागांव (परसोदा डोगरापारा)
  • कांकेर जिले के ग्राम प्रतापपुर, कांटागांव, ठेमा.
  • कोण्डागांव जिले के ग्राम कोनगुड, लुभा, गोलवण्ड.
  • बस्तर जिले के ग्राम मधोता, हेरपुण्ड, कोलेंग.
  • मुंगेली जिले के ग्राम केसली.
  • धमतरी जिले के ग्राम कसावाही, भेण्ड्रा और धुरावड.
  • बेमेतरा जिले के ग्राम नवागांवकला, ओडिया, भटगांव, आमदू, जांता.
  • कवर्धा जिले के ग्राम धानीखुटा, पोठार, बासीनझोरी, पटुवा.
  • सुकमा जिले के ग्राम एर्राबोर, केरलापाल, नेतानारा.
  • सूरजपुर जिले के ग्राम रेवटी, चंदोरा, टुकुडांड.
  • दंतेवाड़ा जिले ग्राम मेटापाल.
  • बीजापुर जिले ग्राम ईलमिडी.

रायपुर: राज्य में अब पंजीकृत किसानों की संख्या 19 लाख से बढ़कर 21 लाख 47 हजार हो गई है. इस साल 2 लाख 45 हजार नए किसान पंजीकृत किसानों की सूची में शामिल हुए हैं. जिन्होंने इस साल धान बेचने के लिए पंजीयन कराया है. इसके लिए राज्य शासन ने 103 नए धान खरीदी केंद्र खोलने की स्वीकृति दी है. इन नवीन धान खरीदी केंद्रों के खुलने से किसानों को सहूलियत होगी. उन्हें अपनी उपज बेचने के लिए ज्यादा दूर नहीं जाना होगा. नवीन धान खरीदी केन्द्रों में 1 दिसंबर से धान खरीदी शुरू किए जाने की तैयारियां की जा रही है.

कहां-कहां खुले नए धान खरीदी केंद्र

किसानों की बढ़ी हुई संख्या को देखते हुए सरकार ने भी धान खरीदी केंद्रों को बढ़ाने का फैसला लिया. ताकि खरीदी के दौरान किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े. खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की ओर से नवीन धान उपार्जन केंद्र खोलने की अनुमति के लिए जारी आदेश के अनुसार इन नए जगहों पर केंद्र होंगे.

  • रायपुर जिले के ग्राम निलजा, पारागांव और ग्राम देवरी-परसकोल
  • राजनांदगांव जिले के ग्राम कररेगांव, कोडेकसा, गातापार, रंगकतेरा, चारभाठा और भोजटोला.
  • दुर्ग जिले के ग्राम कचांदुर और नंदिनीखुदनी.
  • सरगुजा जिले के ग्राम पहुपुटरा, रामपुर, पटेवा और खडगवां.
  • कोरबा जिले के ग्राम सुमेधा, दादरखुर्द, लबेद, नोंदीरा, निरधी, करईनारा.
  • कोरिया जिले के ग्राम बड़ेकलुआ, तरगवां, कुवारपुर, रामगढ़, बंजी, कौड़ीमार्ग.
  • गौरेला-पेंड्रा-मरवाही के ग्राम तेंदुमुड़ा, तरईगांव.
  • सूरजपुर जिले के ग्राम रामानुजनगर, सिरसी.
  • बलरामपुर-रामानुजगंज के ग्राम भौरमाल, भेण्डरी, परसा.
  • जशपुर जिले के ग्राम आस्ता, जामझोर, गंजियाडीह, गोरीया.
  • रायगढ़ जिले के ग्राम लिन्धरा, बीजकोट, पोड़ीछाल.
  • बिलासपुर जिले के ग्राम टाणा, रानीगांव, जुनवानी, कौवाटाल.
  • जांजगीर-चांपा जिले के ग्राम जमगहन, सल्ली, कोनारगढ़, अमलिपाली, भड़ेसर, जमड़ी, रोकदा.
  • महासमुंद जिले के ग्राम पंचायत टेमरी, बढ़गांव, बम्हनी, सिरको, घोंचापाली, बढ़गांव, किशनपुर.
  • गरियाबंद जिले के ग्राम श्यामनगर, गुजरा, खोकसरा.
  • बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के ग्राम पचरि, बल्दाकछार, सलौनी, कोनी, केसला.
  • बालोद जिले के ग्राम दरबारी, नावागांव (परसोदा डोगरापारा)
  • कांकेर जिले के ग्राम प्रतापपुर, कांटागांव, ठेमा.
  • कोण्डागांव जिले के ग्राम कोनगुड, लुभा, गोलवण्ड.
  • बस्तर जिले के ग्राम मधोता, हेरपुण्ड, कोलेंग.
  • मुंगेली जिले के ग्राम केसली.
  • धमतरी जिले के ग्राम कसावाही, भेण्ड्रा और धुरावड.
  • बेमेतरा जिले के ग्राम नवागांवकला, ओडिया, भटगांव, आमदू, जांता.
  • कवर्धा जिले के ग्राम धानीखुटा, पोठार, बासीनझोरी, पटुवा.
  • सुकमा जिले के ग्राम एर्राबोर, केरलापाल, नेतानारा.
  • सूरजपुर जिले के ग्राम रेवटी, चंदोरा, टुकुडांड.
  • दंतेवाड़ा जिले ग्राम मेटापाल.
  • बीजापुर जिले ग्राम ईलमिडी.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.