रायपुर: थाईलैंड के पटाया में आयोजित ओपन इंटरनेशनल थाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप के लिए छत्तीसगढ़ से 2 खिलाड़ियों का चयन हुआ है. दोनों खिलाड़ी छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के रहने वाले हैं. टिकेश्वरी साहू (सीनियर वर्ग 40-44 kg) और आर दिव्या रेड्डी (जूनियर वर्ग 36-40 kg) का चयन हुआ है. प्रतियोगिता का आयोजन थायोबॉक्सिंग इंडियन फेडरेशन ने किया है. प्रतियोगिता का आयोजन 28 से 30 अप्रैल 2020 को होगा.
![2 players selected from Chhattisgarh for Thai Boxing Championship](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/6131926_325_6131926_1582133939866.png)
ये दोनों खिलाड़ी इसी साल छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ में आयोजित 65वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता और फेडरेशन कप राष्ट्रीय थाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीती है. दोनों कक्षा 10वीं की छात्रा है. आर दिव्या रेड्डी और टिकेश्वरी साहू इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए अपने कोच के साथ 27 अप्रैल को थाईलैंड के लिए रवाना होंगी.